Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोई फोटो नहीं...' Criminal Justice Season 4 नहीं देखने वालों से नाराज हुईं Surveen Chawla

    क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 ए फैमिली मैटर (Criminal Justice Season 4) 2025 हॉटस्टार पर सक्सेसफुल स्ट्रीम हुआ। दर्शकों ने इस मर्डर मिस्ट्री को खूब प्यार दिया। आखिरी एपिसोड में फैंस को रोशनी सलूजा के कातिल का पता लग गया। वहीं हाल ही में इसकी सक्सेस पार्टी रखी गई थी जिसमें सारे सितारे आए थे। इस दौरान सुरवीन चावला पैप्स के कैमरे में स्पॉट हुईं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 05 Jul 2025 02:41 PM (IST)
    Hero Image
    सुरवीन चावला क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंकज त्रिपाठी, जीशान अयूब, सुरवीन चावला और आशा नेगी स्टारर क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जियो हॉटस्टार पर इसके तीन एपिसोड 29 मई को आए थे। इसके बाद हर गुरुवार नया एपिसोड स्ट्रीम किया गया जिसने दर्शकों के बीच इसकी दिलचस्पी और भी बढ़ा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-कौन से कलाकार आए नजर

    रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित लीगल ड्रामा टेलीविजन सीरीज में अंजू नागपाल की भूमिका में अभिनेत्री सुरवीन चावला, राज नागपाल की भूमिका में जीशान अयूब, माधव मिश्रा के किरदार में पंकज त्रिपाठी और रोशनी के किरदार में आशा नेगी नजर आई थीं। अब इसके सारे एपिसोड आ चुके हैं और फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला। हाल ही में इसकी सक्सेस पार्टी रखी गई थी।

    यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4 Final Episode: असली 'कातिल' का चल गया पता! दवाई की बॉटल सुलझा देगी मर्डर मिस्ट्री?

    सीरीज की सक्सेस पार्टी में सभी हुए स्पॉट

    इस दौरान सुरवीन चावल पैप्स के कैमरे में कैद हुईं जहां उन्होंने उनके साथ चिट चैट भी की। पैप्स उनकी तस्वीर क्लिक कर रहे थे कि सुरवीन अचानक से नाराज हो गईं और तस्वीर देने के लिए मना कर दिया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, सुरवीन चावला को अपनी हालिया रिलीज सीरीज, क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 की सक्सेस पार्टी में देखा गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Snehkumar Zala (@sneyhzala)

    इस बीच पैपराजी उनकी फोटोज खींचने आते हैं और बातें करते हैं। एक फोटोग्राफर ने उनसे पूछा, "सुरवीन जी कैसी हो?" "अच्छी हूं। इसके बाद एक्ट्रेस पूछती हैं,"देखा लिया आपने लोगों ने क्रिमिनल जस्टिस?" इस पर पैप्स कहते हैं कि नहीं उन्हें टाइम नहीं मिला। सुरवीन मजाक में कहती हैं कि सीरीज नहीं देखी इसलिए कोई फोटो नहीं और मुस्कुरा कर वहां से चली जाती हैं।

    ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखी खूबसूरती

    हेट स्टोरी 2 एक्ट्रेस ने पार्टी के लिए स्टाइलिश आउटफिट चुना। चेकर्ड पेंसिल स्कर्ट के साथ एक ब्लैक और व्हाइट-स्ट्राइप्ड ऑफ-शोल्डर कॉर्सेट टॉप में सुरवीन काफी खूबसूरत लग रही थीं। सुरवीन ने अपने लुक को ग्लैम मेकअप के साथ कंप्लीट किया और अपने बालों में एक स्लीक हेयर बन बनाया हुआ था। सक्सेस बैश में पंकज त्रिपाठी, आशा नेगी और इंडस्ट्री की कई अन्य हस्तियां भी शामिल हुईं। पार्टी से बाहर निकलते समय, सितारों को वहां मौजूद पैप्स के लिए एक ग्रुप पिक्चर के लिए खुशी-खुशी पोज़ देते हुए भी देखा गया।

    यह भी पढ़ें: सामने आई 'Criminal Justice 4'के फाइनल एपिसोड की डेट, यूजर्स ने ढूंढ़ लिया Roshini Saluja का असली कातिल?