Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suriya Injured Kanguva Set: कंधे पर कैमरा गिरने से 'कंगुवा' के सेट पर घायल हुए सूर्या, रूकी फिल्म की शूटिंग

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 03:38 PM (IST)

    Suriya Injured Sets Of Kanguva सूर्या अपनी आने वाली फिल्म कंगुवा (Kanguva) को लेकर चर्चा में बने हैं। बुधवार को फिल्म की रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें कहा गया था कि ये फिल्म में पूरी 38 भाषाओं में रिलीज होगी। वहीं अब खबर है कि फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है जिसका कारण है एक्टर सूर्या को चोट लगा।

    Hero Image
    कंगुवा के सेट पर घायल हुए सूर्या (Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Suriya Injured Sets Of Kanguva: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर सूर्या (Surya) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कंगुवा' (Kanguva) को लेकर चर्चा में बने हैं। बुधवार को फिल्म की रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें कहा गया था कि ये फिल्म में पूरी 38 भाषाओं में रिलीज होगी। वहीं अब खबर है कि फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है, जिसका कारण है एक्टर सूर्या को चोट लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कंगुवा' के सेट पर घायल हुए सूर्या

    ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कंगुवा' की शूटिंग के दौरान एक रोप कैमरा अपना नियंत्रण खो बैठा और वह एक्टर सूर्या के कंधे पर जा गिरा। इससे उन्हें चोट आ गई है। इस हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।इस फिल्म का निर्देशन सिरूथाई शिवा ने किया है। यह फिल्म इन दिनों अपने शूटिंग के अंतिम चरण में है। जो चेन्नई के एक फिल्म सिटी में शूट हो रही है, जहां मेकर्स ने एक शानदार सेट बनाया है।

    38 भाषाओं में रिलीज होगी 'कंगुवा'

    बुधवार को खबर आई थी कि 'कंगुवा' (Kanguva) के मेकर्स ने फैसला किया है कि इस फिल्म को पूरी 38 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। जुलाई में मेकर्स ने एक्टर सूर्या (Surya) के जन्मदिन पर उनका लुक शेयर किया था, तब से फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। बता दें, पहले 'कांगुवा' को 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाना था, लेकिन ये पूरी 38 भाषा में रिलीज होगी।

    दिवाली पर रिलीज हुआ था नया पोस्टर

    इस साल दिवाली के मौके पर एक्टर ने अपने कुंगवा का नया पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वह मशाल पकड़े नजर आए थे। उनके पीछे कई लोगों की भीड़ है भी दिखाई दी थी।  फिल्म की रिलीज डेट का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि यह अगले साल यानी 2024 रिलीज होगाी। ॉ

    अब देखना होगा मेकर्स कब इसकी रिली डेट का एलान करते हैं। इस फिल्म की कास्ट की बात करे तो इसमें, दिशा पाटनी , बॉबी देओल, योगी बाबू, किंग्सले, कोवई सरला, आनंद राज और कई दिग्गज स्टार्स भी नजर आने वाले हैं।