Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी Kanguva, इन मुद्दों को लेकर हुआ विवाद

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 04:44 PM (IST)

    सूर्या और बॉबी देओल स्टारर कंगुआ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन रिलीज से पहले इसके ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार मद्रास उच्च न्यायालय ने कंगुवा की रिलीज पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। इस हिसाब से निर्माता को उच्च न्यायालय के आधिकारिक प्रतिनिधि के पास 20 करोड़ रुपये जमा करने होंगे।

    Hero Image
    रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी कंगुवा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉबी देओल और सूर्या स्टारर फिल्म कंगुवा को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। इस फिल्म में दिशा पटानी लीड किरदार में नजर आएंगी। फिल्म को शिवा सूर्या ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को स्टूडियो ग्रीन के केई ज्ञानवेल राजा, वामसी कृष्णा रेड्डी और यूवी प्रोडक्शंस के प्रमोद उप्पलपति ने प्रोड्यूस किया है। वर्ल्डवाइड रिलीज की वजह से फिल्म को लेकर और भी ज्यादा हाइप बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना की वजह से टल गई थी फिल्म

    इन सबके बावजूद फिल्म मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है। ये फिल्म पहले साल 2019 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार साल 2022 में इस पर दोबारा से काम शुरू किया गया। यह फिल्म 300 से 350 करोड़ के बजट में बनी है और उस हिसाब से ये अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक मानी जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Kanguva Box Office: 'कंगुवा' से प्रकोप से थर्रा उठेगा बॉक्स ऑफिस, पहले दिन ही होगी छप्परफाड़ कमाई?

    तमिलनाडु सरकार ने सुबह के शोज के लिए किया मना

    फिल्म मेकर्स ने तमिलनाडु सरकार से आग्रह किया था कि अपने सुबह 11 बजे के पहले शो को ट्रांसफॉर्म करके 5 बजे का कर लें। लेकिन राज्य सरकार ने इससे इनकार कर दिया और बताया कि प्रति दिन पांच शो ही दिखाई जाएंगे, जिसमें सबसे पहला शो सुबह 9 बजे और रात का शो 2 बजे खत्म होगा। आंध्र प्रदेश,तेलंगाना,कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में तमिलनाडु की तुलना में पहले शो होंगे। अब ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर पाती है।

    आज जमा करने होंगे 20 करोड़

    साल 2011 का एक पुराना कानूनी मुद्दा दोबारा से गर्मा गया है। दरअसल शो के निर्माता ज्ञानवेल ने दिवंगत अर्जुनलाल सुंदरदास के साथ मिलकर फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया था। अर्जुनलाल की मृत्यु के बाद पदभार संभालने वाले एक आधिकारिक असाइनी ने एक आवेदन दायर कर अदालत से 12 अगस्त को पारित आदेश को संशोधित करने के लिए कहा।

    असाइनी का कहना था कि कांगुवा को 1 करोड़ रुपये जमा करके रिलीज कर दिया जाए। अब, जस्टिस जी जयचंद्रन और सीवी कार्तिकेयन ने आदेश दिया कि अगर बुधवार रात तक 20 करोड़ रुपये जमा नहीं किए गए तो फिल्म गुरुवार को रिलीज नहीं की जा सकती।

    एडवांस बुकिंग लेट खुली

    यूं तो मेकर्स ने सुबह के शोज के लिए सरकार को मना लिया है लेकिन इसके बावजूद मंगलवार तक एडवांस बुकिंग न खुलने की वजह से फैंस के बीच नाराजगी है। हालांकि मेकर्स ने लोगों से फिल्म को लेकर नेगेटिविटी ना फैलाने की बात कही है।

    दूसरी फिल्मों के साथ कॉम्पटीशन

    कांगुवा के निर्माताओं ने पहले भी इसकी रिलीज को टाला था। पहले ये फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसकी डेट 14 नवंबर कर दी गई। दरअसल 10 अक्टूबर को रजनीकांत, अमिताभ बच्चन-स्टारर वेट्टैयान के साथ टकराव की वजह से रिलीज डेट में बदलाव किया गया था। हालांकि इसके बावजूद फिल्म को शिवकार्तिकेयन, साई पल्लवी स्टारर अमरन से कॉम्पटीशन मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Kanguva: 'कंगुवा' की रिलीज से पहले एडिटर निषाद यूसुफ का 43 की उम्र में निधन, फ्लैट में मिला शव