Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरेखा सीकरी के निधन पर भावुक हुए आयुष्मान खुराना का खुलासा, काम के लिए तरस रही थीं वेटरन एक्ट्रेस

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sat, 17 Jul 2021 07:16 AM (IST)

    आयुष्मान ने सुरेखा सीकरी के साथ 2018 की फ़िल्म बधाई हो में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। इस फ़िल्म में सुरेखा आयुष्मान की दादी के किरदार में थीं। फ़िल्म में गजराज राव और नीना गुप्ता ने उनके बेटे और बहू के किरदार निभाये थे।

    Hero Image
    Ayushmann Khurrana with Surekha Sikri in Badhai Ho. Photo- Instagram/Ayushmann Khurrana

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा, टीवी और थिएटर की दिग्गज अदाकारा सुरेखा सीकरी 16 जुलाई को यह दुनिया छोड़कर चली गयीं और अपने पीछे यादों का पिटारा छोड़ गयी हैं। सुरेखा ने जिन एक्टर्स के साथ काम किया, वो उनकी यादें सोशल मीडिया में साझा कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने वेटरन एक्ट्रेस के साथ गुज़ारे पलों की एक ऐसी याद शेयर की है, जो झकझोर देती है। अपने अभिनय के लिए तारीफ़ें पाने वाली वेटरन एक्ट्रेस काम के लिए तरस रही थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान ने सुरेखा सीकरी के साथ 2018 की फ़िल्म बधाई हो में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। इस फ़िल्म में सुरेखा, आयुष्मान की दादी के किरदार में थीं। फ़िल्म में गजराज राव और नीना गुप्ता ने उनके बेटे और बहू के किरदार निभाये थे। बधाई बेहद सफल रही थी और सुरेखा को उनके अभिनय के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला था।

    सुरेखा को याद करते हुए आयुष्मान लिखते हैं- हर फ़िल्म के साथ हमारा एक परिवार बनता है और हम अपने वास्तविक परिवार के मुक़ाबले फ़िल्मी फैमिली के साथ अधिक वक़्त बिताते हैं। ऐसा ही एक ख़ूबसूरत परिवार बधाई हो में भी था। मेरी सभी फ़िल्मों में, यह सबसे मुकम्मल कास्ट के साथ सबसे मुकम्मल परिवार था। सुरेखा सीकरी हमारे परिवार की मुखिया थीं, जो पूरे परिवार में सबसे अधिक प्रगतिशील थीं। आपको पता है, वो असली ज़िंदगी में भी ऐसी ही थीं। पूरी तरह के आधुनिक और दिल से नौजवान।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

    आयुष्मान आगे लिखते हैं- मुझे याद है, फ़िल्म की स्क्रीनिंग के बाद जब वो एक ऑटोरिक्शा ले रही थीं, तो ताहिरा और मैंने उन्हें घर के लिए लिफ़्ट दी थी। रास्ते में हमने कहा- मैम, हमारी फ़िल्म का आप असली स्टार हो। और उन्होंने जवाब दिया था- काश, मुझे और काम मिलता। ताहिरा और मैं नि:शब्द हो गये थे। हमने उस कमज़ोर आकृति को अपनी बिल्डिंग की ओर जाते देखा। मेरे लिए यही उनकी आख़िरी याद है।

    मैं आपसे गुज़ारिश करूंगा कि फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की नज़्म मुझसे पहली सी मोहब्बत मेरे महबूब ना मांग सुनाते हुए उन्हें ज़रूर देखिए। आपको उनसे और मोहब्बत हो जाएगी। एक असरदार अभिनेत्री। एक जज़्ब करने वाली अदाकारा। एक लीजेंड। सुरेखा मैम, आपकी बहुत याद आएगी। ख़ूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया।

    बता दें, सुरेखा सीकरी का निधन शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से हो गया। सुरेखा आख़िरी बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई एंथोलॉजी फ़िल्म घोस्ट स्टोरीज़ में नज़र आयी थीं। ज़ोया अख़्तर निर्देशित इस कहानी में जाह्नवी कपूर ने लीड रोल निभाया था।