Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surbhi Jyoti का खुलासा शादी के बाद भी अलग कमरों में रहते हैं पति-पत्नी, बताई ये वजह

    Updated: Fri, 16 May 2025 06:31 PM (IST)

    हिंदी टेलीविजन और पंजाबी फिल्मों में की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में बिजनेसमैन मोहित सूरी से शादी की। एक्ट्रेस के फोटोज और वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुए थे। अब शादी के बाद उनकी लाइफ कैसी रै और दोनों पति-पत्नी एक दूसरे को कैसे टाइम देते हैं इस पर सुरभि ने एक इंटरव्यू में बात की।

    Hero Image
    सुरभि ज्योति और उनके पति मोहित सूरी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सीरियल कुबुल है की जोया फारूकी और पंजाबी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने पिछले साल शादी की थी। एक्ट्रेस कई टॉप के हीरोज के साथ काम कर चुकी हैं और इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम हैं। इसके अलावा वो एकता कपूर के सीरियल नागिन में भी नजर आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलग-अलग कमरे में रहते हैं पति-पत्नी

    एक्ट्रेस ने पिछले साल ही बिजनेस मैन और ब्वॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी की थी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप और मोहित सूरी के साथ अपनी अभी की जिंदगी पर बात की। उन्होंने पति को अपना फेवरेट पर्सन बताया। सुरभि ने बताया कि वो और उनके पति अलग-अलग कमरे में रहते हैं।

    यह भी पढ़ें: किचन में पति से शरमाईं Surbhi Jyoti, ससुराल में मनाई पहली रसोई की रस्म, सादगी ने चुरा लिया सबका दिल

    एक दूसरे को स्पेस देते हैं सुरभि और सुमित

    पिंकविला से बात करते हुए सुरभि ने कहा, सोच मिलना, विचार मिलना बहुत जरूरी है। सुमित घर से काम करते हैं और मैं जब शूट नहीं कर रही होती हूं तो घर पर ही रहती हूं। ऐसे में हम कहीं बाहर जाने के बारे में नहीं सोचते। हम घर में ही खुश रहते हैं। हमारे घर में अलग-अलग कमरे हैं। यह भी उनकी मर्जी से हुआ क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी का ज़्यादातर समय अकेले ही गुजारा है। मेरे साथ भी ऐसा ही है। यह आपसी फैसला है।

    अपनी-अपनी लाइफ करते हैं एंजॉय

    सुरभि ने कहा कि ये सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन हम दोनों एक-दूसरे को उनका पर्सनल स्पेस देते हैं। उन्होंने आगे कहा,"हमने यह भी तय किया है कि हम वास्तव में अपने खुद के कमरे चाहते हैं- मेरी अपनी अलमारी, मेरा अपना बाथरूम और मेरी अपनी जगह। कभी-कभी हम ऐसा ही करते हैं। वह अपने कमरे में है, मैं अपने कमरे में रहती हूं। लेकिन फिर भी हम साथ हैं। हम साथ में कोई मूवी या कुछ देखते हैं और एंजाय करते हैं।"

    शादी में शामिल हुए कई दोस्त

    सुरभि ज्योति और सुमित सूरी ने 27 अक्टूबर, 2024 को जिम कॉर्बेट की एक खूबसूरत लोकेशन में शादी की थी। इस शादी में उनके सबसे खास दोस्त आशा नेगी, ऋत्विक धनजानी, किश्वर मर्चेंट, सुयश राय, चिराग पासवान और विशाल सिंह आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: शादी के 2 महीने बाद बिकिनी में नजर आई टीवी की बहू, उड़ाए फैंस के होश