क्वीर फिल्म फेस्टिवल में Pine Con, दक्षिण एशिया के फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखरेगी सुरभि तिवारी की फिल्म
समलैंगिक विषय पर कुछ शॉर्ट फिल्म बन चुकी हैं। बड़े पर्दे पर भी इन विषयों कुछ बेहतरीन फिल्में लोगों को दिखाई गई है। इसी कड़ी में सेम सब्जेक्ट पर एक और फिल्म का नाम शामिल हो गया है जिसका नाम पाइन कोन है।

नई दिल्ली, जेएनएन। डायरेक्टर ओनिर की पहचान बॉलीवुड में समलैंगिक विषयों पर फिल्म बनाने के लिए है। उन्होंने अधिकतर इसी सब्जेक्ट पर फिल्म बनाई है। इसी कड़ी में उनके निर्देशन में बनने वाली एक और ऐसी फिल्म हाजिर होने वाली है, जिसका नाम 'पाइन कोन' है।
क्वीयर फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रदर्शन
फिल्म 'पाइन कोन' का प्रदर्शन दक्षिण एशिया के सबसे बड़े क्वीयर फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। यह फिल्म 07 जून को मुंबई इंटरनेशनल क्वीयर फिल्म फेस्टिवल में उद्घाटन के दिन दिखाई जाएगी। तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर सुर्खियां बटोरने वालीं सुरभि तिवारी का अभिनय भी देखने को मिलेगा।
सुरभि तिवारी निभाएंगी ये रोल
सुरभि इस फिल्म में खास तरह के रोल में नजर आएंगी। समलैंगिकता पर आधारित फिल्म में सुरभि का किरदार उस भाई के बहन का है, जिसका भाई समलैंगिक हैं। वह एक निडर बहन की भूमिका में नजर आएंगी, जो अपने भाई के खातिर किसी से भी भिड़ने को तैयार है। वह अपने भाई के लिए पूरे समाज के सामने खड़ी होती है।
सुरभि ने इस फिल्म के बारे में बताया कि इसकी कहानी एक दम हटके है और जब यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी, तो दर्शकों को उसकी कहानी पर तालियां बजाए बिना रहना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि वह जो किरदार निभाती नजर आएंगी, वह बेहद मुश्किल था। उन्होंने कहा कि जब घर में अगर कोई व्यक्ति इस तरह का निकल जाए, तो पूरे परिवार को बहुत कुछ सुनना व झेलना पड़ता है। 'पाइन कोन' उसी पर आधारित मूवी है।
सुरभि तिवारी वर्कफ्रंट
बात दें कि एक्ट्रेस सुरभि तिवारी ने बबली बाउंसर, बॉम्बे बेगम्स, टीवी शो ये झुकी झुकी सी नजर, पिया अलबेला, संतोषी मां, दिल बेकरार, क्षार सागर मधनम, करले तू भी मोहब्बत 2, वेब सीरीज लव, स्कैंडल एंड डॉक्टर जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं।
अब तक वह हिमालया, फ्लिपकार्ट, रेंटोमोजो जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के लिए 30 से अधिक टीवी और डिजिटल विज्ञापन कर चुकी हैं। सुरभि तिवारी ने हाल ही में कई भाषाओं में काम किया है, जिनमें तमिल, तेलुगू, बॉलीवुड, और डेली टीवी शो शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।