Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुफ्त हो पीने का पानी, थिएटर मालिकों के पास बाहरी खाने को लेकर नियम तय करने का अधिकार: सुप्रीम कोर्ट

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 08:30 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने सिनेमा हॉल प्रबंधकों को पक्ष में फैसला करते हुए हॉल के अंदर बाहरी खाने को ले जाने पर रोक लगाई है। कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए यह फैसला सुनाया है।

    Hero Image
    File Photo of Supreme Court and Cinema Hall

    नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमा हॉल मनोरंजन की जगह है, जहां लोग फिल्म देखने और एंजॉय करने जाते हैं। इसी लिहाज से सिनेमा हॉल बनाए गए हैं। लेकिन अक्सर देखा गया है कि कई लोग स्नैक्स आइटम लेकर आते हैं, जिससे कि वह फिल्म भी देख सकें और भूख भी मिटा सकें। लेकिन अब इन सब पर सख्त तौर पर मनाही की गई है। सिनेमाघरों में बाहर से खाने-पीने की चीजों को ले जाने की इजाजत देने से जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि यह दर्शकों की पसंद और इच्छा होती है कि वह किस थिएटर में फिल्म देखने जाएं। वैसे ही यह हॉल प्रबंधन का अधिकार है कि वह वहां क्या-क्या नियम बनाए। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने सुनवाई के दौरान यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रद्द किया जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट का आदेश

    सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि सिनेमा हॉल प्रबंधन की निजी संपत्ति है। अगर कोई हॉल में जलेबी लेकर जाना चाहे, तो सिनेमा हॉल के मालिक उसे यह कहते हुए मना कर सकते हैं कि अगर जलेबी खाकर दर्शक ने सीट से अपनी चाशनी वाली अंगुलियां पोंछ लीं, तो खराब हुई सीट का खर्च कौन देगा? सुप्रीम कोर्ट ने इन टिप्पणियों के साथ जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है, जिस आदेश में हाईकोर्ट ने बाहरी खाना पीना को हॉल में ले जाने की इजाजत दी थी।

    पीने का पानी होना चाहिए स्वच्छ

    सुप्रीम कोर्ट ने दोहराया कि सिनेमाघरों में छोटे बच्चों के लिए खाना और सभी के लिए पीने का पानी स्वच्छ और मुफ्त होना चाहिए। साथ ही माता-पिता के साथ जाने वाले छोटे बच्चों के लिए वाजिब मात्रा में खाना ले जाने की इजाजत दें। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने बताया अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा को 'लेस्बियन', बोले एक ही ब्लैंकेट...

    यह भी पढ़ें: Sajal Aly: हनीट्रैप मामले में नाम घसीटे जाने पर फूटा सजल अली का गुस्सा, ये पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज भी भड़कीं

    comedy show banner
    comedy show banner