Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajinikanth Warned By Madras HC: रजनीकांत पहुंचे मद्रास उच्च न्यायालय, 6.5 लाख रुपये का है मामला

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Oct 2020 07:33 AM (IST)

    Rajinikanth Warned By Madras HC काम के मोर्चे पर रजनीकांत को आखिरी बार ए. आर. मुरुगादॉस की फिल्म दरबार में देखा गया था जो बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा चुकी थी। रजनीकांत अगली फिल्म अन्ना में नजर आएंगे जो शिव द्वारा निर्देशित एक फिल्म होगी।

    रजनीकांत ने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की घोषणा के बाद 24 मार्च, 2020 से मैरिज हॉल खाली पड़ा है।

     नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता रजनीकांत चेन्नई में स्थित श्री राघवेंद्र मैरिज हॉल के लिए ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन द्वारा संपत्ति कर के रूप में 6.5 लाख रुपये की मांग पर मद्रास उच्च न्यायालय में अर्जी दायर की है। ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम पर संपत्ति कर के रूप में 6.50 लाख रुपये की कर की मांग की हैl इसके खिलाफ अभिनेता रजनीकांत ने मद्रास उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह तमिलनाडु में चेन्नई के कोडम्बकम में स्थित है। अदालत ने इसपर रजनीकांत को चेतावनी दी कि कर की मांग के खिलाफ अदालत में आने पर उनपर एक्शन लिया जा सकता है। इसके बाद रजनीकांत के वकील ने अपना केस वापस लेने के लिए समय मांगा है।

    रजनीकांत ने अपनी दलील में कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की घोषणा के बाद 24 मार्च, 2020 से मैरिज हॉल खाली पड़ा है। इसलिए कोई राजस्व अर्जित नहीं किया गया था। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि निगम ने छमाही आधार पर तमिल सुपरस्टार को संपत्ति कर का नोटिस भेजा था। ANI ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभिनेता रजनीकांत ने मद्रास HC को ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन द्वारा चेन्नई में अपने श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम के लिए 6.5 लाख रुपये की संपत्ति कर की मांग के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। अपनी याचिका में उन्होंने कहा कि वह 24 मार्च से मैरिज हॉल खाली पड़ा है, इसलिए इससे कोई आय नहीं हुई है।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Imagine the craze if they both are working in the same movie 😍😍😍🔥🔥🔥 the box office result would be unbelievable 🔥 Rajini sir With Rajamouli sir- director of Baahubali series 🔥🔥🔥 . . . . Follow @rajinikanth_army for more . . . . #rajinikanth #rajinistyle #thalaivar #SuperStarRajinikanth #thalaiva #rajini #rajni #RAJNIKANTH #ssrajamouli #rajamouli #bahubaliprabhas #bahubaliseries #bahubali2😍 #thalaivarforareason #everyonesfavorite #superstarrajini #rrr #roudhramranamrudhiram

    A post shared by Rajinikanth Army (@rajinikanth_army) on

    काम के मोर्चे पर रजनीकांत को आखिरी बार ए. आर. मुरुगादॉस की फिल्म दरबार में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा चुकी थी। रजनीकांत अगली फिल्म 'अन्ना' में नजर आएंगे, जो शिव द्वारा निर्देशित एक फिल्म होगी। इस फिल्म में नायतारा, खुशबू, कीर्ति सुरेश और प्रकाश राज भी होंगे। रजनीकांत भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार हैl वह कई फिल्मों में काम कर चुके हैl उनकी सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर होती हैl