Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी Twinkle Khanna को क्यों बेचनी पड़ी थीं मछलियां?

    Twinkle Khanna Job Macchiwali फिल्म एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। अब उन्हें लेकर खबर आई है कि वह बतौर मच्छीवाली काम कर चुकी है। दरअसल वह मछलियां बेचने का काम करती थी। वह फिल्म एक्ट्रेस भी थी।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Thu, 11 May 2023 07:09 PM (IST)
    Hero Image
    Twinkle Khanna Job Macchiwali, Twinkle Khanna films

    नई दिल्ली, जेएनएन। Twinkle Khanna Job Macchiwali: अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना फिल्म अभिनेता और अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी है। हालांकि, एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें मछलियां बेचनी पड़ रही थी। उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है और इसमें उन्होंने अपने पहले जॉब के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि वह उनका पहला जॉब मछलियों की डिलीवरी करना था। यह कंपनी उनकी दादी मां की बहन की थी। ट्विंकल खन्ना उनकी सहायता करती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विंकल खन्ना कहती हैं, "मैं मछलियां डिलीवर करती थी"

    ट्वीक इंडिया को दिए इंटरव्यू में जॉनी लीवर से बातचीत में ट्विंकल खन्ना कहती हैं, "मुझे मेरा पहला जॉब याद है। मैं मछलियां डिलीवर करती थी। यह कंपनी मेरी दादी मां की बहन की थी। इसका नाम मच्छीवाला था। यह मेरा पहला काम था। जब मैं किसी को बताती थी, तो मुझसे कहते थे, तुम मच्छीवाली हो?"

    View this post on Instagram

    A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

    जॉनी लीवर सड़कों पर बेचा करते थे पेन

    ट्विंकल खन्ना इसके बाद जॉनी लीवर से पूछती हैं कि उन्होंने कॉमेडी करने से पहले कौन-सा काम किया था। इस पर जॉनी लीवर कहते हैं कि वह सड़कों पर पेन बेचा करते थे और कलाकारों की नकल उतारा करते थे। इससे उनकी बिक्री अच्छी होती थी। ट्विंकल खन्ना के पति अक्षय कुमार ने भी शो में स्पेशल अपीयरेंस दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

    ट्विंकल खन्ना ने 18 वर्ष की आयु में लिखा पहला नावेल

    यह पहली बार नहीं है जब ट्विंकल खन्ना ने अपने पहले जॉब के बारे में बात की है। इसके पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने 18 वर्ष की आयु में पहला नावेल लिखा था। तभी उन्होंने तय कर लिया था कि वह आगे चलकर लेखक बनेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

    ट्विंकल खन्ना ने फिल्म बरसात से किया था डेब्यू

    ट्विंकल खन्ना बॉबी देओल के साथ सन 1995 में आई फिल्म बरसात से डेब्यू किया था। उन्होंने जब प्यार किसी से होता है, बादशाह और जोरु का गुलाम जैसी फिल्मों में भी काम किया है। सन 2001 में ट्विंकल खन्ना ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था। 2015 में उन्होंने लेखन का कार्य शुरू किया। उनकी पहली बुक मिसेस फनीबोन्स थी। इसके बाद उन्होंने द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद भी लिखी। ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। वहीं, वह एक न्यूज पेपर में बतौर कॉलमिस्ट भी काम करती हैं और समसामयिक विषयों पर अपना मत रखती हैं।