Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Super Dancer 4: शिल्पा शेट्टी ने संजय दत्त संग मंच पर लगाए ठुमके, वायरल हो रहा है ये डांस VIDEO

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 10 Sep 2021 09:29 AM (IST)

    Super Dancer 4 शिल्पा शेट्टी ने खास गेस्ट संजय दत्त के साथ उनकी फिल्म जंग के गाने आइला रे लड़की मस्त-मस्त पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद दोनों को को-जज गीता कपूर और अनुराग बासु भी ज्वाइन करते हैं।

    Hero Image
    Image Source: Super Dancer Chapter 4 On Sonyliv page

    नई दिल्ली, जेएनएन। शिल्पा शेट्टी ने कुछ दिनों पहले ही डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4' में बतौर जज वापसी की है। इसे बाद से ही शिल्पा शो के मंच पर धमाल मचा रहीं हैं। इस हफ्ते शो पर शिल्पा के को-एक्टर रह चुके संजय दत्त नजर आने वाले हैं। शो में शिल्पा ने संजय दत्त के साथ जमकर ठुमके भी लगाए। दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है इसलिए ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त के साथ जमकर थरकीं शिल्पा

    हाल ही में सोनी टीवी के ऑफिश्यल अकाउंट पर 'सुपर डांसर चैप्टर 4' का नया प्रोमो अपलोड किया है। इस प्रोमो में शिल्पा शेट्टी लाल रंग के स्टाइलिश आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस दौरान शिल्पा ने खास गेस्ट संजय दत्त के साथ उनकी फिल्म 'जंग' के गाने 'आइला रे लड़की मस्त-मस्त' पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद दोनों को को-जज गीता कपूर और अनुराग बासु भी ज्वाइन करते हैं।

    शिल्पा हुईं ट्रोल

    शिल्पा शेट्टी इन दिनों ट्रोल्स के निशाने पर भी हैं। पति राज कुंद्रा के जेल जाने बाद सोशल मीडिया से शिल्पा काफी दिन दूर रहीं थीं। हाल ही में शिल्पा अपने घर गणपति लेकर आईं। इस दौरान भी शिल्पा को ट्रोल्स ने बख्शा नहीं। लोगों ने उसने सवाल पूछ ली लिया कि राज कुंद्रा कब आ रहे हैं।

    शमिता है बिग बॉस ओटीटी

    शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी आजकल बिग बॉस ओटीटी पर नजर आ रही हैं। शमिता यहां अपने लव एंगल को लेकर खबरों में छाई हुईं हैं। शमिता के कनेक्शन राकेश बापट के साथ उनकी नजदीकियां सुर्खियां बन रही हैं। शिल्पा ने भी बहन के लिए शो में खास मेसेज भेजा था।

    बता दें कि राज कुंद्रा को इसी साल 19 जुलाई को गहरी पूछताछ के बाद क्राइमब्रांच की स्पेशल टीम ने अरेस्ट किया था। तब से राज जेल में ही हैं। उनपर अश्लील फिल्मों के कारोबार का आरोप लगा है।