Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘Super 30’ के Anand Kumar को है ब्रेन ट्यूमर, Hrithik Roshan फिल्म में निभा रहे है रोल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jul 2019 06:55 PM (IST)

    ‘Super 30’ Hrithik Roshan ने इस फिल्म में आनंद कुमार बनने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की हैl उन्होंने इस फिल्म के लिए न सिर्फ भाषा सीखी है बल्कि अपने लुक पर भी बहुत काम किया हैl

    ‘Super 30’ के Anand Kumar को है ब्रेन ट्यूमर, Hrithik Roshan फिल्म में निभा रहे है रोल

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी आगामी फिल्म सुपर 30 (Super 30) में आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैl आनंद कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इतनी छोटी उम्र में बायोपिक बनाने के लिए राइट्स इसलिए दिए क्योंकि उन्हें ब्रेन ट्यूमर हैंl इतनी छोटी उम्र में फिल्म बनाने दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर आनंद कुमार ने इस बारे में खुलासा किया हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में बताते हुए आनंद कुमार ने कहा,’कुछ समय पहले मुझे सुनाई देने में तकलीफ होने लगीl अधिक जांच करने पर पता चला कि मेरे दायें कान से सुनने की क्षमता में गिरावट आई है और यह 80 से 90 प्रतिशत की हैंl ENT ट्रीटमेंट कराने के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ाl कई बार मैंने बदल-बदलकर इलाज भी करवाया लेकिन यह बीमारी ठीक नहीं हुईl इसके बाद सन 2014 में जब मैंने नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दिखाया, तब डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मेरे कान की कोई समस्या नहीं हैं लेकिन मेरे मष्तिष्क में जो नस जाती है उसमें ट्यूमर हो गया हैंl’

    आनंद कुमार ने आगे बताया कि वह मानते है कि जीवन और मृत्यु के बीच अनिश्चितता होती हैंl इसके चलते उन्होंने फिल्म बनाने के राइट्स जल्दी दे दिए और अब उनके जीवन पर फिल्म बनकर तैयार हैंl

    यह भी पढ़ें: Batla House Vs Mission Mangal: घमासान पर बोले John Abraham, बयान से Akshay Kumar को होगी ख़ुशी

    गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के लिए आनंद कुमार बनने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की हैl उन्होंने इस फिल्म के लिए न सिर्फ भाषा सीखी है बल्कि अपने लुक पर भी बहुत काम किया हैl फिल्म 'सुपर 30' 12 जुलाई को रिलीज हो रही हैंl

    comedy show banner
    comedy show banner