Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '...इसलिए मॉनिटर नहीं देखते सनी', 'द भूतनी' के हीरो ने संजय दत्त की कौन-सी आदत बताई?

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 07:31 PM (IST)

    अभिनेता सनी सिंह फिल्म द भूतनी में संजय दत्त के साथ काम करके पुरानी यादों में खो गए। सनी के पिता व एक्शन डायरेक्टर जय सिंह निज्जर और संजय दत्‍त के पिता अभिनेता सुनील दत्त अच्छे दोस्त हुआ करते थे। सनी सिंह ने बचपन और साथ काम करने की यादें साझा कीं। संजय दत्‍त के बारे में उन्‍होंने क्‍या कहा?

    Hero Image
    सनी सिंह को संजय दत्त संग काम करके आई पुरानी यादें। फाइल फोटो

    इंटरटेनमेंट डेस्‍क, मुंबई। जिन्हें बचपन में देखा हो, उनके साथ काम करने के मौका मिल जाए तो कई यादें जाता हो जाती हैं। 'द भूतनी' फिल्म के अभिनेता सनी सिंह की भी यादें ताजा हुई, जब वह इस फिल्म के सेट पर थे अभिनेता संजय दत्त के साथ। खास बात यह है कि सनी के पिता व एक्शन डायरेक्टर जय सिंह निज्जर और संजय के पिता व अभिनेता सुनील दत्त दोस्त हुआ करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता सनी कहते हैं, ''मैं जब छोटा था तो कई सेट पर जाया करता था। पुराने लोगों का एक मजबूत रिश्ता था । कभी जरूरत पड़ती थी, तो सारे इकट्ठे हो जाते थे। फिल्में शूट नहीं करते थे तो साथ बैठकर खाना खाते थे, वक्त बिताते थे। संजू (संजय) सर में वह चीजें आज भी हैं।

    वह आगे बताते हैं कि साल 2018 में हम साथ में एक फिल्म करने वाले थे, लेकिन वह फिल्म नहीं बन पाई थी। इस फिल्म में हमें मौका मिला। जैसे वह अपना प्यार जाहिर करते हैं, वह कमाल है। एक बार मैंने उन्हें देर रात कुछ काम से कॉल किया था, वह मेरे लिए खड़े थे।

    पापा से मिली यह सलाह

    सनी कहते हैं कि सुनील सर के बारे में भी पापा ने कई बातें बताई हैं। पहले के कलाकारों से सीखने को मिलता है। उनकी बातें सुनकर मुझे भी आदत नहीं है कि मैं मॉनिटर देखूं । मैं निर्देशक पर भरोसा करता हूं। वह जैसा बोलते हैं, करता हूं।

    यह भी पढ़ें-Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: विदेशों में हाउसफुल है केसरी 2, Jaat पर ग्रहण लगाने के लिए चाहिए 3 करोड़

    कई सीनियर कलाकारों को देखा है, वह वैनिटी के बाहर तैयार होकर बैठते हैं। शूटिंग का वक्त बचाते हैं। आगे की पीढ़ी में भी यह चीजें होनी चाहिए। द भूतनी फिल्म एक मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- शादी के 6 साल बाद पापा बनने वाले हैं YRKKH फेम Rohit Purohit, पत्नी ने दी फैंस को खुशखबरी