Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Film Ujda Chaman: 'देखो जी चांद निकला' सांग आते ही वायरल, उजड़ा चमन के गाने को लगातार देखा जा रहा

    Sunny Singh Film Ujda Chaman Video Song Chand Nikla Goes Viral अभिनेता सनी सिंह की फिल्‍म उजड़ा चमन का पहला वीडियो सांग देखो जी चांद निकला रिलीज होते ही छा गया है।

    By Rizwan MohammadEdited By: Updated: Wed, 09 Oct 2019 05:44 PM (IST)
    Film Ujda Chaman: 'देखो जी चांद निकला' सांग आते ही वायरल, उजड़ा चमन के गाने को लगातार देखा जा रहा

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। Sunny Singh Film Ujda Chaman Video Song Chand Nikla Goes Viral: फिल्‍म प्‍यार का पंचनामा 2 से चर्चा में आए अभिनेता सनी सिंह की अपकमिंग कॉमेडी फिल्‍म 'उजड़ा चमन' का पहला वीडियो सांग 'देखो जी चांद निकला' रिलीज होते ही छा गया है। इसे जबरदस्‍त तरीके से सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। वीडियो को कुछ ही मिनटों में लाखों व्‍यूज मिल गए हैं। अब तक इस फिल्‍म के कई पोस्‍टर और ट्रेलर को रिलीज किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू के टीटू की स्‍वीटी और प्‍यार का पंचानामा के दोनों पार्ट को प्रोड्यूस करने वाले अभिषेक पाठक की नई फिल्‍म उजड़ा चमन इन दिनों चर्चा में है। दरअसल, इसकी कहानी को लेकर लोगों में फिल्‍म को देखने की बेकरारी बढ़ गई है। अभिषेक पाठक इस फिल्‍म के जरिए निर्देशन में भी उतर गए हैं।

    अभिनेता सनी सिंह इस फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं। उजड़ा चमन फिल्‍म का पहला वीडियो सांग 'देखो जी चांद निकला' 9 अक्‍टूबर को रिलीज कर दिया गया है। वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसे लगातार देखा जा रहा है। यूट्यूब पर कुछ मिनटों में ही इस वीडियो को 6 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है।

    उजड़ा चमन फिल्‍म के गाने 'देखो जी चांद निकला' को दिव्‍या कुमार ने अपनी आवाज दी है, म्‍यूजिक गौरव रोशिन ने दिया है। गाने के लिरिक्‍स देवशी खंडूरी ने लिखे हैं। सनी सिंह की फिल्‍म 'उजड़ा चमन' में एक जवान युवक के सिर के बाल गायब होने के बाद पैदा हुईं परेशानियों को कॉमेडी के साथ पेश किया गया है। अब तक फिल्‍म के कई पोस्‍टर और ट्रेल रिलीज किया जा चुका है।

    फिल्‍म में सनी सिंह, मानवी गागरू, करिश्‍मा शर्मा और ऐश्‍वर्या सखूजा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। कुमार मंगत पाठक ने फिल्‍म को प्रोड्यूस किया है। इसका डायरेक्‍शन अभिषेक पाठक ने किया है। यह फिल्‍म 8 नंवबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बता दें कि इसी बैकड्रॉप पर आयुष्‍मान खुराना भी अपनी फिल्‍म बाला 22 नवंबर को सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं।