SSKTK Teaser Out: 'रणवीर सिंह की धोती में प्रभास का पौधा', सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का मजेदार टीजर आउट
SSKTK Teaser Out वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी एक बार फिर से स्क्रीन पर बवाल मचाने के लिए आ रही है। उनकी अपकमिंग फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का टीजर रिलीज हाल ही में रिलीज हुआ है। इस टीजर के दमदार डायलॉग्स आपको हंसा-हंसाकर पेट में दर्द कर देंगे

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर एक हिट फिल्म 'बवाल' पहले ही ऑडियंस को दे चुके हैं, जो बीते साल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। अब ये जोड़ी एक बार फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए आ रही है।
उनकी जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का हाल ही में धमाकेदार टीजर सामने आया है, जिसमें बाहुबली बने वरुण धवन को देखने के बाद आप अपनी हंसी पर बिल्कुल भी काबू नहीं कर पाएंगे। इस डेढ़ मिनट के टीजर की सबसे बड़ी खासियत है मूवी के डायलॉग्स।
बाहुबली वरुण का टीजर में दिखा मजेदार लुक
52 सेकंड का सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ये टीजर आपको एक मिनट भी बोर होने नहीं देगा। वीडियो की शुरुआत होती है वरुण धवन के प्रभास की तरह बाहुबली लुक धारण करने से, जिसमें वह हाथ में तलवार लिए पूछते हैं कि मैं कैसा लग रहा हूं। तभी एक शख्स उन्हें कहता है कि रणवीर सिंह की धोती में प्रभास का पौधा लग रहा है तू।
यह भी पढ़ें- Varun Dhawan-जाह्नवी कपूर ने शुरू की Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari की शूटिंग, शेयर किया मुहूर्त का वीडियो
वीडियो में आगे वरुण धवन कहते हैं कि मैं बाहुबली नहीं हूं, अपना क्विक इंट्रो दे देता हूं। मेरा नाम है सनी संस्कारी। इसके बाद इस धमाकेदार टीजर में कॉमेडी है, डांस है और खूब सारा वह ड्रामा है, जो हार्ड कोर बॉलीवुड फैंस को काफी पसंद आती है।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के टीजर को मिले इतने व्यूज
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को कुछ ही घंटों के अंदर 60 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जाह्नवी कपूर और वरुण धवन के साथ-साथ इस टीजर में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "वरुण तो फिल्म में बिल्कुल ओल्ड 'मैं तेरा हीरो', बदरीनाथ और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया वाली वाइब दे रहा है"।
Photo Credit- Instagram
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "इस टीजर में सबसे खास बात सोनू निगम की आवाज में बैकग्राउंड में बज रहा गाना"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "रोहित और सान्या मल्होत्रा को पहली बार साथ में देखने का अनुभव बिल्कुल अलग ही होने वाला है"। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की रिलीज डेट की बात करें तो मूवी गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।