Sunny Leone टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' से सीख रही एक्टिंग, खुद किया खुलासा
Sunny Leone टीवी शो देखकर एक्टिंग सीख रही हैं। आपको यकीन नहीं आ रहा होगा। पर यह सच है। सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Sunny Leone टीवी शो देखकर एक्टिंग सीख रही हैं। आपको यकीन नहीं आ रहा होगा। पर यह सच है। सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सनी टीवी शो कुमकुम भाग्य देखकर उसके डायलॉग दोहराने की कोशिश करती हैं।
इस पोस्ट का कैप्शन है, एक्टिंग वर्कशॉप 1। सनी अपनी इस एक्टिविटी के साथ पूरी मस्ती करती दिखती हैं। पोस्ट से साथ सनी ने पोस्ट लिखा है कि धन्यवाद कुमकुम भाग्य, श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया। मेरा वह बेस्ट टाइम होता है जब में बिना अपनी बेवकूफी भरी कमेंट्री के बिना आपका शो देख पाती हूं।
View this post on Instagram
टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है कुमकुम भाग्य
कुमकुम भाग्य टीवी के सबसे हिट शो में से एक है। इसमें श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया प्रज्ञा और अभि का किरदार निभाते हैं। फिल्मों की बात करें तो सनी लियोनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कोकाकोला’ की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म के लिए उत्तर प्रदेश की ग्रामीण भाषा भी सीख रही हैं। कुछ दिन पहले सनी ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह ग्रामीण भाषा बोलती नजर आ रही थीं।
एक वीडियो शेयर कर डरा दिया था
सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने वीडियो, फोटोज शेयर करती रहती हैं। लेकिन 27 जून यानी गुरुवार को सनी लियोनी ने जो वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया वो थोड़ा डराने वाला था। वीडियो में दिख रहा था, जैसे किसी ने सनी को गोली मार दी हो और वह गिर पड़ीं। पर असल में वह एक प्रैंक था। पर इसने सनी लियोनी की यूनिट के सदस्यों को भी डरा दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।