Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunny Leone के गाने 'मेरा पिया घर आया 2.0' ने तोड़ा रिकॉर्ड, 12 दिनों में मिले इतने मिलियन व्यूज

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 08:19 PM (IST)

    Sunny Leone Mera Piya Ghar Aaya 2.0 8 अक्टूबर को सनी लियोनी का गाना मेरा पिया घर आया 2.0 रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने अपना खूब प्यार दिया और अब गाने ने सिर्फ 12 दिनों के अंदर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज हासिल कर लिए हैं।

    Hero Image
    सनी लियोनी का गाना 'मेरा पिया घर आया 2.0 (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sunny Leone Mera Piya Ghar Aaya 2.0: कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का गाना 'मेरा पिया घर आया 2.0' रिलीज हुआ था। यह गाना साल 1995 में आई माधुरी दीक्षित की फिल्म 'याराना' के गाने 'मेरा पिया घर आया' का रीमेक वर्जन है। लोगों ने इस रीमेक वर्जन पर अपनी मिली-जुली प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद अब तक इस गाने को 16 मिलियन से ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिल चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा पिया घर आया 2.0' ने तोड़ा रिकॉर्ड

    बता दें कि इस गाने का रीमेक वर्जन लगभग 28 साल बाद बना है। इस गाने के जरिए सनी लियोनी ने माधुरी दीक्षित को ट्रिब्यूट दिया। इसके साथ माधुरी दीक्षित और सनी लियोनी के फैंस ने भी इस गाने को काफी पसंद किया। बता दें कि यूट्यूब पर सिर्फ 12 दिनों में इस गाने को 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, अभी भी फैंस इस गाने को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। बता दें कि इस गाने को नीति मोहन ने अपनी आवाज दी है और एंबी, माया गोविंद ने इसको लिखा है। वहीं, एंबी और अनु मलिक ने इस गाने को कंपोज किया है।

    यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ Mera Piya Ghar Aaya 2.0 गाना, सनी लियोनी ने रीक्रिएट किए माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक मूव्स

    सनी लियोनी ने जताई थी खुशी

    सनी लियोनी ने 'मेरा पिया घर आया 2.0' का टीजर साझा करते हुए लिखा था कि 'उन्हें इस बात की काफी खुशी हो रही है कि उन्हें माधुरी दीक्षित के इस आइकॉनिक सॉन्ग के रीमेक को करने का मौका मिला'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)

    फैंस ने गाने पर दिए ऐसे रिएक्शन

    'मेरा पिया घर आया 2.0' पर फैंस अभी भी अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा 'इसमें सनी की परफॉर्मेंस उनके पिछले वीडियो सॉन्ग से अलग लेवल पर थी। वह एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं'। एक अन्य ने लिखा 'नीति मोहन की आवाज रीमेक के लिए बिल्कुल सही है'।

    यह भी पढ़ें: Mera Piya Ghar Aaya 2.0: माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक सॉन्ग को सनी लियोनी ने किया रीमेक, सामने आया टीजर वीडियो