Sunny Leone के गाने 'मेरा पिया घर आया 2.0' ने तोड़ा रिकॉर्ड, 12 दिनों में मिले इतने मिलियन व्यूज
Sunny Leone Mera Piya Ghar Aaya 2.0 8 अक्टूबर को सनी लियोनी का गाना मेरा पिया घर आया 2.0 रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने अपना खूब प्यार दिया और अब गाने ने सिर्फ 12 दिनों के अंदर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज हासिल कर लिए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sunny Leone Mera Piya Ghar Aaya 2.0: कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का गाना 'मेरा पिया घर आया 2.0' रिलीज हुआ था। यह गाना साल 1995 में आई माधुरी दीक्षित की फिल्म 'याराना' के गाने 'मेरा पिया घर आया' का रीमेक वर्जन है। लोगों ने इस रीमेक वर्जन पर अपनी मिली-जुली प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद अब तक इस गाने को 16 मिलियन से ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिल चुके हैं।
'मेरा पिया घर आया 2.0' ने तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि इस गाने का रीमेक वर्जन लगभग 28 साल बाद बना है। इस गाने के जरिए सनी लियोनी ने माधुरी दीक्षित को ट्रिब्यूट दिया। इसके साथ माधुरी दीक्षित और सनी लियोनी के फैंस ने भी इस गाने को काफी पसंद किया। बता दें कि यूट्यूब पर सिर्फ 12 दिनों में इस गाने को 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, अभी भी फैंस इस गाने को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। बता दें कि इस गाने को नीति मोहन ने अपनी आवाज दी है और एंबी, माया गोविंद ने इसको लिखा है। वहीं, एंबी और अनु मलिक ने इस गाने को कंपोज किया है।
यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ Mera Piya Ghar Aaya 2.0 गाना, सनी लियोनी ने रीक्रिएट किए माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक मूव्स
सनी लियोनी ने जताई थी खुशी
सनी लियोनी ने 'मेरा पिया घर आया 2.0' का टीजर साझा करते हुए लिखा था कि 'उन्हें इस बात की काफी खुशी हो रही है कि उन्हें माधुरी दीक्षित के इस आइकॉनिक सॉन्ग के रीमेक को करने का मौका मिला'।
View this post on Instagram
फैंस ने गाने पर दिए ऐसे रिएक्शन
'मेरा पिया घर आया 2.0' पर फैंस अभी भी अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा 'इसमें सनी की परफॉर्मेंस उनके पिछले वीडियो सॉन्ग से अलग लेवल पर थी। वह एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं'। एक अन्य ने लिखा 'नीति मोहन की आवाज रीमेक के लिए बिल्कुल सही है'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।