Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunny Leone को जानें क्यों मैगी सूंघकर मिटानी पड़ रही हैं भूख, देखें मजेदार वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 07 May 2021 09:06 PM (IST)

    एक्ट्रेस सनी लियोनी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा हैl उनके स्टाफ मेंबर ने यह वीडियो शूट किया हैl इसमें वह कहती नजर आ रही है कि अगर आप डाइट पर होते हैं तो ऐसा होता हैl

    Hero Image
    सनी लियोनी ने वीडियो शेयर कर लिखा है, 'जब आप डाइट पर हो और आपको मैगी खाने की इच्छा होl'

    नई दिल्ली, जेएनएनl सनी लियोनी मैगी खाने को लेकर उत्साहित हैंl हालांकि डाइट पर होने के चलते वह केवल मैगी की खुशबू लेती नजर आ रही हैl सनी लियोनी लोकप्रिय अभिनेत्री हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैl हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें मैगी सूंघते हुए देखा जा सकता हैl दरअसल वह डाइट पर हैं और इस बीच मैगी खाना चाहती हैंl अपनी भूख पर काबू रखते हुए सनी लियोनी सिर्फ मैगी सूंघती नजर आ रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोनी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा हैl उनके स्टाफ मेंबर ने यह वीडियो शूट किया हैl इसमें वह कहती नजर आ रही है कि अगर आप डाइट पर होते हैं तो ऐसा होता हैl सनी लियोनी ने वीडियो शेयर कर लिखा है, 'जब आप डाइट पर हो और आपको मैगी खाने की इच्छा होl' सनी लियोनी ने ग्रे कलर का शर्ट पहन रखा हैl एक इंटरव्यू में सनी लियोनी ने खुलासा किया था कि उनकी चमकदार त्वचा का राज सही प्रकार का खाना हैl उनका मानना है कि अच्छा खाना खूबसूरत दिखने में मदद करता हैl

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

    सनी लियोनी ने कहा था, 'मुझे लगता है आप जो खाते हो उसी से आपकी खूबसूरती बनती हैl अगर आप सही नहीं खाते तो वह आपकी त्वचा पर दिखाई देता हैl इसके चलते यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप स्वस्थ और अच्छा खाना खाएं ताकि आपकी त्वचा चमकती रहेl आपको पानी ज्यादा पीना चाहिएl इसके अलावा आपको अपनी त्वचा के लिए सही प्रकार के प्रोडक्ट खरीदने चाहिएl'

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

    2020 में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने पर सनी लियोनी अपने परिवार के साथ अमेरिका चली गई थीl हालांकि अब वह वापस आ गई हैl सनी लियोनी फिल्म अभिनेत्री हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपने फैंस से बातें करती है।