उल्टा पड़ गया सनी लियोनी का प्रैंक, घबराने की जगह उन्हीं पर हंसने लगे लोग, देखें वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी पर्सनल लाइफ में तो काफी खुशमिजाज़ हैं ही इसके अलावा एक्ट्रेस अपने किसी भी प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान भी खूब मस्ती मज़ाक करती हैं। सनी इन दिनों एमटीवी के शो स्पिल्ट्सविला में नज़र आ रही हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी पर्सनल लाइफ में तो काफी खुशमिजाज़ हैं ही, इसके अलावा एक्ट्रेस अपने किसी भी प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान भी खूब मस्ती मज़ाक करती हैं। सनी इन दिनों एमटीवी के शो स्पिल्ट्सविला में नज़र आ रही हैं जिसके कुछ बिहाइंड द सीन एक्ट्रेस अक्सर अपने इंस्टाग्रम पर शेयर करती रहती हैं जो काफी वायरल भी होते हैं। हाल ही में सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर का है जिसमें वो अपनी टीम के साथ एक प्रैंक करने की कोशिश करती दिख रही हैं, लेकिन उनका प्रैंक उन्हीं पर उल्टा पड़ जाता है और लोग घबराने की जगह उल्टा उन्हीं पर हंसने लग जाते हैं। सनी जिस मासूमियत के साथ प्रैंक करने की कोशिश कर रही हैं उसे देखकर आपके भी चेहरे पर स्माइल आ जाएगी।
दरअसल, सनी लंच ब्रेक के दौरान लंच एरिया में जाकर सबको परेशान करने का प्लान बनाती हैं। वो सोचती हैं कि वो सबको डरा देंगी कि लंच ब्रेक खत्म हो गया है शूटिंग शुरू हो गई है और टीम अभी तक खाना ही खा रही है। सनी अपने प्रैंक को कामयाब करने की भरपूर कोशिश करती हैं, लेकिन नाकामयाब हो जाती हैं। क्योंकि एक्ट्रेस की बातें सुनकर कोई हिलता तक नहीं है। उल्टा सनी को ऐसा करते देख सब लोग हंसने लगते हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि सनी बाहर से घबराती हुई आती हैं और कहती हैं ‘अरे क्या हो गया? लंचब्रेक खत्म हो गया। आप लोगों को किसी ने बताया नहीं? वो लोग शूट के लिए तैयार हो गए हैं। चलो.. चलो.. चलो.. जल्दी चलो'। लेकिन एक्ट्रेस की बात सुनकर कोई हैरान नहीं होता तो सनी कहती हैं ‘हंस क्यों रहे हो आप लोग, कोई मुझे सीरियसलनी नहीं लेता’। इसके बाद वहां सब हसंने लग जाते हैं। वीडियो शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा है, ‘जब प्रैंक गलत हो जाए’ #SunnyLeone #SplitsvillaX3 #OnSets #BTS।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।