Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunny Leone का गाना 'मधुबन' रिलीज होते ही विवादों में, फैंस ने कहा, 'मत करो हिंदू भावनाओं को आहत'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 23 Dec 2021 07:08 AM (IST)

    Sunny Leone video सनी लियोनी ने अपना गाना शेयर करते हुए लिखा क्या आपने मधुबन गाना देखा? इसपर सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई हैl उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sunny Leone video: सनी लियोनी के इस गाने को कनिका कपूर ने गाया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Sunny Leone video: सनी लियोनी का बहुप्रतीक्षित गाना मधुबन रिलीज हो गया हैl यह गाना रिलीज होते ही विवादों में आ गया हैl दरअसल इस गाने के बोल और डांस लोगों की भावनाओं को आहत कर रहे हैं और लोग इस गाने को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कर रहे हैंl यह गाना 22 दिसंबर को रिलीज हुआ हैl गाना रिलीज होते ही विवादों में हैl सनी लियोनी को इस गाने को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा हैl सोशल मीडिया यूजर्स गाने को लेकर बेहद नाराज हैl उनका आरोप है कि इस गाने के जरिए सनी लियोनी ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर सनी लियोनी के इस गाने को बैन करने की मांग उठी है

    ट्विटर पर सनी लियोनी के इस गाने को बैन करने की मांग उठी हैl दरअसल सनी लियोनी ने अपना गाना शेयर करते हुए लिखा, 'क्या आपने मधुबन गाना देखा?' इसपर सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई हैl उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा हैl एक फैन ने लिखा है, 'एक बार फिर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची हैl ऐसा बेहूदा डांस किया गया हैl सनी लियोनी आपको शर्म आनी चाहिएl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'मधुबन में राधा ऐसे डांस नहीं करतीl यह बहुत ही शर्मनाक लिरिक्स हैl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'एक नंबर का वाहियात परफॉर्मेंस हैl यह सब बेचने से अच्छा है भगवान कृष्णा और राधा की पूजा करेंl' एक अन्य ने लिखा है, 'राधा भक्त है डांसर नहीं, मधुबन बहुत ही अच्छी जगह हैl राधा ऐसे डांस नहीं करतीl बहुत ही शर्मनाक लिरिक्स हैl'

    सनी लियोनी के इस गाने को कनिका कपूर ने गाया है

    सनी लियोनी के इस गाने को कनिका कपूर ने गाया हैl गाना रिलीज होने के बाद सनी लियोनी को जमकर ट्रोल किया जा रहा हैl सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो शेयर करती है, जिन्हें काफी पसंद किया जाता हैl

    सनी लियोनी ने इसके पहले कनिका कपूर के साथ बेबी डॉल गाना किया था

    सनी लियोनी ने इसके पहले कनिका कपूर के साथ बेबी डॉल गाना किया था जो कि काफी लोकप्रिय हुआ थाl सनी लियोनी के इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया हैl सनी लियोनी गाने को प्रमोट करने बिग बॉस हाउस में भी नजर आई थी।