मुंबई। धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने 27 जनवरी को अपना 50वां जन्म दिन मनाया। देओल परिवार के लिये यह बेहद ख़ास मौक़ा था। बड़े भाई सनी देओल और डैड धर्मेंद्र ने इस मौक़े पर बॉबी को बड़े ही प्यारे अंदाज़ में बर्थडे विश किया है। अब बॉबी ने सभी का आभार जताते हुए बेटे आर्यमन के साथ तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने इमोशनल मैसेज दिया है।
50 साल के हो चुके बॉबी ने लिखा है- ''अगर ऐसा ही महसूस होता है। 49 का होना शानदार था... 50 उससे भी अच्छा होगा। मैं जीवन के अनुभवों को याद करता हूं और एक शख़्सियत के तौर पर उन्होंने मुझे कैसे आगे बढ़ाया। मुझे वो प्यार भी याद आता है, जो आप सबने मुझे दिया। यही प्यार मेरी ताक़त है, जो मुझे रुकने नहीं देता। मेरा बेटा इस परिवर्तन का प्रतीक है। अपने नौजवान पिता में दोस्त ढूंढता है। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी ज़िंदगी ऐसे ही आप सभी के प्यार के साथ चलती रहेगी। मैं 50 का हो गया हूं, लेकिन मैं अभी भी 20 के आस-पास का वो युवा हूं, जो दुनिया जीतने निकला है। सभी को बहुत प्यार।''
View this post on Instagram
इससे पहले सनी ने बॉबी को जन्म दिन की बधाई देते हुए आर्यमन और बॉबी के साथ तस्वीर शेयर की थी और लिखा था- 'माय बॉब्स बर्थडे'। घर में बॉबी को प्यार से बॉब कहा जाता है। तस्वीर में सनी, बॉबी और आर्यमन को अपने आगोश में लिये हुए दिख रहे हैं। यहां बताते चलें कि बॉबी के बेटे आर्यमन कैमरों से दूर रहते हैं, मगर पिछले साल वेकेशन से लौटते वक़्त उनकी कुछ तस्वीरें बॉबी के साथ पैपेराज़ी ने कैमरों में क़ैद की थीं, जो वायरल हो गयी थीं। आर्यमन के लुक्स देखकर कोई भी यही कहेगा कि उन्हें ख़ूबसूरती अपने दादा धर्मेंद्र से विरासत में मिली है।
View this post on Instagram
पापा धर्मेंद्र ने भी बॉबी को बर्थडे विश करते हुए लिखा था- ''मेरा बॉब 50 का हो गया है। उसके मुस्कुराते हुए मासूम चेहरे को देखिए, इससे कुछ और ही पता चलता है। जन्म दिन की बधाई। तुम्हें प्यार। ख़ुश, स्वस्थ और मज़बूत रहो।''
MY BOB IS FIFTY , LOOK AT HIS SMILING INNOCENT FACE, IT TELLS SOMETHING ELSE. HAPPY BIRTHDAY BOB, LOVE 💖 YOU. BE HAPPY HEALTHY AND STRONG. pic.twitter.com/xoTygDksSY
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) January 27, 2019
बॉबी ने पहली बार धर्मेंद्र की फ़िल्म 'धरम वीर' में कैमरा फेस किया था। इस फ़िल्म में उन्होंने धर्मेंद्र के बचपन का किरदार निभाया था। हालांकि बॉबी एक ही सीन में दिखायी दिये थे। 1995 से आयी 'बरसात' फ़िल्म से बॉबी ने बतौर हीरो पारी शुरू की थी, जिसमें उनके साथ डिम्पल कपाड़िया और राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया। तभी से बॉबी और ट्विंकल अच्छे दोस्त हैंं।
View this post on Instagram
बॉबी ने ऐसे देओल के रूप में अपनी पहचान बनायी, जो डांस भी अच्छा कर सकता है। एक्शन और इमोशंस के महारथी देओल्स का यह पक्ष कमज़ोर रहा था। मगर, बॉबी ने इस कमी को दूर किया। बॉबी ने अपने करियर के शुरुआती दौर में गुप्त, सोल्जर और अजनबी जैसी हिट फ़िल्मों में काम किया, मगर उनका करियर अपने पिता और भाई की तरह बहुत शानदार और यादगार नहीं रहा।
View this post on Instagram
बॉबी इन दिनों अपने करियर को रिवाइव करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने ना सिर्फ़ अपनी फिज़ीक पर काम किया है, बल्कि लुक और स्टाइल भी बदला है। 2018 में बॉबी अपने परिवार की फ़िल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' और सलमान ख़ान की 'रेस 3' में दिखायी दिये थे। इस साल वो अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल4' में नज़र आएंगे, जिसे फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
वैसे अब देओल परिवार की अगली पीढ़ी भी बड़े पर्दे पर अपना हुनर देखाने को बेताब है। सनी देओल के बेटे करण इस साल 'पल पल दिल' के पास से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फ़िल्म को सनी ने ही डायरेक्ट किया है। करण भी अपने पिता की तरह शर्मीले हैं और अक्सर कैमरों से परहेज़ करते हैं।