Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunny Deol ने बॉडी शेव करने वाले स्टार्स पर साधा निशाना, बोले - 'मुझे शर्म आती है ये देखकर’

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 08:04 PM (IST)

    Sunny Deol Gadar 2 सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की आने वाली फिल्म गदर 2 रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में दोनों सितारे फिल्म का जमकर प्रमोशन भी करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक्टर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें सनी देओल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई पहलुओं पर भी बात की है।

    Hero Image
    Gadar 2 promotions sunny deol in amritsar

     नई दिल्ली, जेएनएन। Sunny Deol Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) सालों बाद पर्दे पर फिर से वापसी कर रहे हैं। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर चर्चा में बने हुए है। इन दिनों एक्टर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में सनी ने मेल एक्टर के अपने बॉडी को शेव करने पर एक चौंका देने वाला बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की आने वाली फिल्म 'गदर 2' रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में दोनों सितारे फिल्म का जमकर प्रमोशन भी करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक्टर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई पहलुओं पर भी बात की है।

    बॉडी शेव करने वाले स्टार्स पर सनी ने साधा निशाना

    सनी देओल ने आजतक को दिए इंटरव्यू में उन एक्टर्स पर निशाना साधा जो अपनी बॉडी को शेव करते हैं। इस दौरान एक्टर ने कहा, बॉडी को शेव करके उन्हें लगता है कि वो 'स्टार' बन गए हैं, लेकिन मुझे तो ऐसा करने में बहुत ज्यादा शर्म आती है, जब हम अपने बॉडी शेव कर लेते हैं, लगता है कि लड़की बन गए है.."।

    आगे उन्होंने कहा कि,“लाइफ में उन्होंने कभी भी सिक्स-पैक एब्स बनाने के बारे में नहीं सोचा, क्योंकि मुझे लगता है हम लोग एक्टर हैं कोई बॉडीबिल्डर नहीं है जो ऐसा करेंगे। हम इस इंडस्ट्री में एक्टिंग के लिए ही आए है, बॉडी बिल्डिंग करने के लिए नहीं.”।

    सनी देओल और अमीषा पटेल पहुंचे वाघा बॉर्डर

    गदर 2 की स्टार अटारी-वाघा बॉर्डर पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा' के नारे भी लगाए। इस दौरान उन्होंने भारतीय जवानों संग मस्ती भी की।

    OMG 2 से टकराएगी ‘गदर 2’

    बता दें, 11 अगस्त को पर्दे पर सनी देओल के साथ बॉलीवुड खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार टकराने वाले हैं। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 भी 11 अगस्त को ही रिलीज हो रही हैं। अब देखना होगा दर्शक अपना सबसे ज्यादा प्यार किसे देते हैं।