Sunny Deol Birthday: बॉबी देओल से लेकर अजय देवगन तक, इन सेलेब्स ने Gadar 2 स्टार सनी देओल को विश किया बर्थडे
Celebs On Sunny Deol Birthday गदर 2 सुपरस्टार सनी देओल 19 अक्टूबर यानी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर तमाम फिल्मी सितारे और फैंस ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Happy Birthday Sunny Deol: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सनी देओल का 19 अक्टूबर को 66वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। 'गदर 2' (Gadar 2) सुपरस्टार के जन्मदिन के मौके पर तमाम सेलेब्स और फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं।
ये लाजिमी भी है क्योंकि सनी सबके फेवरेट जो माने जाते हैं। इस बीच सनी देओल के छोटे भाई और बॉलीवुड कलाकार बॉबी देओल और 'सिंघम 3' (Singham 3)एक्टर अजय देवगन सहित कई फिल्मी हस्तियों ने सनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
इन सेलेब्स ने सनी देओल को किया बर्थडे विश
हाल ही में 'गदर 2' की सफलता के बाद फैंस के दिलों पर राज करने वाले सनी देओल के बर्थडे को लेकर सुर्खियां बनी हुई हैं। सनी के जन्मदिन को लेकर 'एनिमल' फिल्म कलाकार बॉबी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटो में सनी और बॉबी एक दूसरे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों के कैप्शन में बॉबी देओल ने लिखा है- 'लव यू भइया, जन्मदिन मुबारक हो।' इसके अलावा 'सिंघम अगेन' अभिनेता अजय देवगन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में सनी देओल की फोटो शेयर कर हैप्पी बर्थडे लिखा है।


बॉबी देओल और अजय देवगन के अलावा सनी देओल की फैमिली में से पिता धर्मेंद्र, बहन एशा देओल और बेटे करण-राजवीर ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी हैं। इतना ही 'गदर 2' के डायरेक्टर ने अनिल शर्मा ने भी सनी देओल को हैप्पी बर्थडे बोला है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे सनी देओल
'गदर 2' के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद सनी देओल (Sunny Deol) आने वाले समय में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिनमें आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली 'लाहौर 1947, बॉर्डर 2, डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण और बाप ऑफ ऑल फिल्म्स' का जैसी कई मूवीज के नाम शामिल हैं। फैंस को भी सनी देओल की इन अपकमिंग फिल्मों का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।