'डर गए क्या...' भाईजान की Sikandar की वजह से मेकर्स ने पोस्टपोन किया Sunny Deol की Jaat का ट्रेलर लॉन्च?
काफी लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करके सनी देओल ने गदर 2 के जरिए धमाल मचाया था। फिल्म की अपार सफलता इस बात की निशानी है कि उनका क्रेज फैंस के बीच अभी भी यूं ही बरकरार है। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म जाट को लेकर इस समय चर्चा तेज है। फिल्म का ट्रेलर 22 मार्च को रिलीज होना था जिसे टाल दिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट (Jatt Trailer) का ट्रेलर आज यानी 22 मार्च को रिलीज होने वाला था। हालांकि अभी फैंस को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। मेकर्स ने अभी इसे कुछ समय के लिए पोस्टपोन कर दिया है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
बदली हुई डेट की जानकारी शेयर करते हुए करते हुए माइथ्री मूवी मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया। पोस्टर में लिखा गया 'जाट' ट्रेलर रिलीज को टाल दिया गया है। नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस फैसले ने फैंस के इंतजार को और बढ़ा दिया है। इस देरी का क्या कारण है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिल्म की रिलीज डेट से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। जाट 10 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज होगी।
यह भी पढे़ें: Jaat से पहले थिएटर्स में आ धमकेगी Sunny Deol की ये पुरानी फिल्म, री-रिलीज में मचाएगी गदर
#JaatTrailer release stands postponed!
A new date would be announced soon. The MASS FEAST will be worth the wait 💥💥#JAAT GRAND RELEASE WORLDWIDE ON APRIL 10th.#BaisakhiWithJaat
Starring Action Superstar @iamsunnydeol
Directed by @megopichand
Produced by @MythriOfficial… pic.twitter.com/P91I08Zj1S
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) March 22, 2025
मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए की घोषणा
बता दें कि गदर 2 के बाद फैंस को सनी देओल की इस मूवी का काफी लंबे समय से इंतजार है। जाट का ट्रेलर 22 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में शाम 5 बजे एक भव्य लॉन्च कार्यक्रम के साथ रिलीज होने वाला था। फैंस ने इस पोस्ट के बाद कमेंट सेक्शन में निराशा व्यक्त की। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "कितना इंतजार करवाओगे, क्यों पोस्टपोन किया?" वहीं एक वर्ग ये आशंका जता रहा है कि रविवार, 23 मार्च को सलमान खान की सिकंदर ट्रेलर रिलीज के साथ ओवरलैप से बचने के लिए मेकर्स ने सोच समझकर फैसला लिया और इसे स्थगित किया है।
अन्य कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर
सनी देओल की जाट को गोपीचंद मालिनेनी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में उनके अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह,सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। पीपल मीडिया फैक्ट्री और मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा का अनुभव देगी। फिल्म के एक्शन सीन्स को अनल अरासु,राम लक्ष्मण और वेंकट ने कोरियोग्राफ किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।