Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    300 करोड़ के क्लब में 'गदर 2' की धमाकेदार एंट्री का मना जश्न, Video में देखें तारा-सकीना का सेलिब्रेशन

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 04:57 PM (IST)

    Gadar 2 Box Office Collection निर्देशक अनिल शर्मा की गदर 2 ने सिनेमाघरों में इस कदर गदर मचाया है जो थमने का नहीं ले रहा है। रिलीज के 8 दिन बाद भी सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते गदर 2 का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के पार पहुंच गया है।

    Hero Image
    सनी देओल और अमीषा पटेल ने गदर 2 की सक्सेस का मनाया जश्न (Photo Credit-Instagram)

     नई दिल्ली जेएनएन: फिल्म 'गदर 2' ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक कुछ इस कदर गर्दा उड़ाया है, जिसकी चर्चा हिंदी सिनेमा में लंबे समय तक होने वाली है। रिलीज के 8 दिन में 'गदर 2' ने कमाई के मामले में 300 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कारोबार डाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में फिल्म की इस अपार सफलता को लेकर सनी देओल और अमीषा पटेल ने दिल खोलकर जश्न मनाया है। इस खास मौके का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

    'गदर 2' की बंपर कमाई का सनी-अमीषा ने मनाया जश्न

    मौजूदा समय में सनी देओल और अमीषा पटेल दुबई में अपनी फिल्म 'गदर 2' को प्रमोट कर रहे हैं। ऐसे में जब रिलीज के 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा छूआ है तो उसका जश्न तो होना बनता है। दुबई में अमीषा पटेल और सनी देओल ने एक स्टूडियो में ढ़ोल और नगाड़ों के साथ सेलिब्रेट किया है।

    इस खास मौके का लेटेस्ट वीडियो अमीषा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें ये दोनों कलाकार केक काटकर 'गदर 2' की इस सुपर सक्सेस का दिल खोलकर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

    ये लाजिमी भी है क्योंकि ये मूवी इन दोनों के फिल्मी करियर की एकमात्र ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतनी ज्यादा कमाई की है। साफतौर पर कहा जाए तो तारा सिंह और सकीना की जोड़ी की जादू एक बार फिर से फैंस के सिर चढ़कर बोला है।

    साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बनी 'गदर 2'

    इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म की बात की जाए तो वह शाह रुख खान की 'पठान' का नाम शामिल है। इस साल की शुरुआत में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस स्पाई थ्रिलर फिल्म ने 543 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

    अब 304 करोड़ के साथ सनी देओल की 'गदर 2' की इस साल की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।