Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करिश्मा कपूर या प्रिया सचदेव नहीं होंगी संजय कपूर की 31 हजार करोड़ कंपनी की हकदार, 'खास' को मिलेगा कारोबार

    करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर (Sunjay Kapur Business) का 12 जून को निधन हो गया था। जब वह पोलो खेल रहे थे उसी दौरान बिजनेसमैन को दिल का दौरा पड़ा था। संजय के निधन के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा था कि उनका बिजनेस करिश्मा या दूसरी वाइफ संभालेंगी। हालांकि उनकी 4.7 बिलियन की कंपनी का दारोमदार कोई और संभालेगा।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 02 Jul 2025 03:52 PM (IST)
    Hero Image
    करिश्मा-प्रिय नहीं ये संभालेगा संजय कपूर की कंपनी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन और करीना कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के अचानक निधन की खबर ने हर किसी को चौका दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर जिस वक्त यूनाइटेड किंगडम में थे, उस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा और तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय की मौत के बाद कानूनी प्रक्रियाओं और पोस्टमार्टम की वजह से उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में 7 दिन बाद किया गया। उनको अंतिम विदाई देने के लिए करिश्मा बहन करीना और सैफ के साथ दिल्ली पहुंची थीं। संजय कपूर की डेथ के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा था कि उनकी 4.7 बिलियन के बड़े बिजनेस एम्पायर को एक्स वाइफ करिश्मा संभालेंगी या फिर तीसरी पत्नी सचदेवा। अब इस सवाल का जवाब भी सामने आ गया है कि दोनों पत्नियों में से कोई भी उनके बिजनेस को संभालने की हकदार नहीं होंगी। 

    कौन संभालेगा संजय कपूर का बिजनेस एम्पायर? 

    ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि परिवार में से ही कोई संजय कपूर (Sunjay Kapur company) का बिजनेस संभाल सकता है। ऐसी रिपोर्ट थी कि सुपर्णा कपूर मोटवानी या मंदिरा कपूर कोइराला में से कोई एक सिस्टर उनका बिजनेस टेक ओवर कर सकती है। हालांकि, संजय कपूर की ऑटो पार्ट्स कंपनी को संभालने का जिम्मा परिवार के सदस्यों के हाथों में नहीं गया, बल्कि बोर्ड ने सभी को चौंकाने वाला फैसला लिया। 

    यह भी पढ़ें: Karisma Kapoor ने EX हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, दिल से लिखी ये बात

    Photo Credit- Instagram

    टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, संजय कपूर की 31 हजार करोड़ की कंपनी 'सोना कोमस्टार' का नया चेयरमेन और नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जेफरी मार्क ओवरली को बनाया गया है। जेफरी संजय कपूर की कंपनी के साथ 2021 से जुड़े हुए थे और बतौर इंडिपेंडेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे। जेफरी मार्क ओवरली बिजनेस वर्ल्ड में 25 साल से ज्यादा समय बिता चुके हैं और उन्होंने जनरल मोटर्स और डेल्फी कॉपरेशन के साथ काम किया है। 

    क्या संजय कपूर के निधन के बाद बिजनेस में हकदार हैं करिश्मा? 

    करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor inheritance) और संजय कपूर की शादी 2003 में कृष्णा राज बंगले में हुई थी। शादी के कुछ सालों बाद ही इस कपल ने बेटी समायरा और बेटे कियान का स्वागत किया था। हालांकि, कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे और कुछ सालों के बाद 2014 में एक्ट्रेस ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी। साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था, जिसमें संजय ने करिश्मा को अपने खार वाला घर  14 करोड़ की एलुमिनी दी थी। 

    Photo Credit- X Account

    काफी सालों पहले ही संजय कपूर से अलग हो चुकीं करिश्मा कपूर और उनके दोनों बच्चों का 'सोना कोमस्टार' में किसी भी तरह का हिस्सा नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय की एक्स वाइफ प्रिया सचदेवा और उनके बच्चों का बिजनेसमैन की प्रॉपर्टी पर पूरा राइट है। 

    यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur की प्रार्थना सभा में शामिल हुईं Karisma Kapoor, चेहरे पर साफ दिखी परेशानी