Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Govinda की ख्वाहिश पूरी करने के लिए मौत के मुंह में जाने को तैयार थीं सुनीता आहूजा, कहा- उसे बेटा चाहिए था

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 06:08 PM (IST)

    हाल ही में अफवाहें उड़ीं की सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक की अर्जी दी है। हालांकि गोविंदा के वकील ने स्पष्ट किया कि यह बात बहुत पहले की है और दोनों के बीच अब सबकुछ ठीक है। वहीं इसी बीच सुनीता ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे यशवर्धन के जन्म की एक इमोशनल स्टोरी शेयर करते हुए खुलासा किया कि गोविंदा चाहते थे कि उन्हें बेटा हो।

    Hero Image
    सुनीता आहूजा ने किया हैरान करने वाला खुलासा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी 1987 में हुई थी। इसके अगले ही साल इस जोड़े ने अपनी बेटी टीना का स्वागत किया और लगभग एक दशक बाद सुनीता ने अपने बेटे यशवर्धन को जन्म दिया। हाल ही में एक इंटरव्यू में, सुनीता ने अपने बेटे के जन्म के पीछे की इमोशनल स्टोरी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि यह बहुत मुश्किल डिलीवरी थी और उन्होंने डॉक्टर से अपने बेटे को बचाने की गुहार लगाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे के डिलीवरी में हुई थी दिक्कत

    यूट्यूब चैनल ईट ट्रैवल रिपीट पर इंटरव्यू के दौरान सुनीता से उनकी जिंदगी से एक फिल्मी मूमेंट शेयर करने के लिए कहा गया तब सुनीता ने अपनी लाइफ का एक इमोशनल किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, 'जब मैं अपने बेटे यश को जन्म दे रही थी तब मेरा वजन 100 किलो था। मेरा वजन बहुत बढ़ गया था। मुझे लगा कि मैं मर जाऊंगी। मुझे देखकर ची ची (गोविंदा) रोने लगे।'

     फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र की वजह से सुनीता आहूजा ने की थी गोविंदा से शादी, तलाक की अफवाहों के बीच किया बड़ा खुलासा

    गोविंदा चाहते थे बेटा

    सुनीता ने आगे कहा, 'उन दिनों जेंडर टेस्ट लीगल था। हमें पता था कि हमें बेटा होने वाला है। मैंने डॉक्टर से ड्रामेटिक अंदाज में कहा था, 'डॉक्टर, मेरे पति बेटा चाहते हैं। प्लीज बच्चे को बचा लीजिए, अगर मैं इस प्रोसेस में मर भी जाऊं तो कोई बात नहीं।' यह सुनकर गोविंदा और भी ज्यादा रोने लगे। वह चीख रहे थे। यह हम सबके लिए बेहद फिल्मी पल था'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    दोनों के तलाक की अफवाहों ने पकड़ा जोर

    इस हफ्ते की शुरुआत में खबरें आईं कि सुनीता आहूजा ने बांद्रा फै मिली कोर्ट में गोविंदा से तलाक की अर्जी दी है। हालांकि गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने पुष्टि की कि यह एक पुराना मामला था जिसे कपल पहले ही सुलझा चुके हैं। उन्होंने कहा, 'कोई केस नहीं सब सेटल हो रहा है, ये सब लोग पुरानी चीजें उठा के डाल रहे हैं।

    इस साल की शुरुआत में इस कपल के बीच तलाक की अफवाहें तब उड़ीं जब सुनीता ने खुलासा किया कि वह पिछले 12 सालों से अपना जन्मदिन अकेले मना रही हैं और गोविंदा के काम और उनके बातूनी स्वभाव के कारण वह और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं।

    बाद में गोविंदा की टीम ने पुष्टि की कि उन्होंने छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब यह मामला सुलझ गया है और तलाक के बारे में अब कोई बात नहीं हो रही है।

    यह भी पढ़ें- 'उसके जैसा पति नहीं चाहिए...' Govinda से तलाक की खबरों के बीच वायरल हो रहा सुनीता का पुराना वीडियो