Govinda के अफेयर और तलाक की खबरों पर बोलीं Sunita Ahuja - 'सबका गला काट देगी...'
बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda Ahuja) ने हाल ही में व्लॉगिंग शुरू की है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर 20 मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे मुंबई से चंडीगढ़ तक मां महाकाली और काल भैरव के मंदिर दर्शन के लिए गई थीं। अपने पहले वीडियो में उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda) अब कोई स्टार पत्नी नहीं रहीं। अब वो अपने आप में सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। इंटरनेट पर कैंडिड इंटरव्यू देने और अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली सुनीता ने अपना युट्यूब चैनल खोला है। इसमें उन्होंने कई सारे खुलासे किए।
सुनीता ने शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल
सुनीता अब ब्लॉगिंग करेंगी। एक्ट्रेस ने एक वीडियो का प्रोमो शेयर किया जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा- अब मैं पैसे छापूंगी। वीडियो में सुनीत मां काली के प्रति अपने प्यार को लेकर इमोशनल हो गईं। उन्होंने अपने स्ट्रगल, पर्सनल लाइफ और शादी को लेकर भी बात की।
यह भी पढ़ें- Sunita Ahuja की मम्मी ने गर्म तवे से जला दिया था उनका चेहरा, 8वीं कक्षा में इश्क के चक्कर में किया कांड
गोविंदा और सुनीता का होने वाला था तलाक?
बता दें कि पिछले काफी समय से इस तरह की खबरें आ रही थीं कि गोविंदा और सुनीता का तलाक होने वाला है। कहा तो ये तक गया कि सुनीता ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी लगा दी है। बाद में एक्ट्रेस ने इस अफवाह को लगाम लगाई कि उनके और गोविंदा के बीच कोई भी नहीं आ सकता। अब अपने नए ब्लॉग में सुनीता ने कई सारे राज खोले हैं।
महाकाली के दर्शन करने पहुंचीं सुनीता
अपने व्लॉग के जरिए सुनीता दर्शकों को मुंबई से चंडीगढ़ ले गईं। वहां एक मंदिर में उन्होंने मां महाकाली के दर्शन किए। एक पुजारी ने उनसे पूछा कि उन्होंने पहली बार देवी से प्रार्थना क्या की? इस पर सुनीता रो पड़ीं और बोलीं,'जब मैं गोविंदा से मिली तो मैंने प्रार्थना की कि मेरी उनसे शादी हो जाए और मेरी जिंदगी अच्छे से गुजरे।' इसके बाद उन्होंने अपने तलाक की अफवाहों को संबोधित करते हुए कहा, "कोई भी मेरा घर तोड़ने की कोशिश करे...जो भी मेरा दिल दुखायेगा, ये मां काली सबके गले काट के रख देगी। एक अच्छे इंसान को, अच्छी औरत को दुख देना अच्छी बात नहीं है। मुझे और किसी पर विश्वास नहीं है।"
वकील ने भी बताई थी सच्चाई
बता दें कि फरवरी में, कई खबरें आईं जिनमें दावा किया गया था कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने अलग होने का फैसला कर लिया है। कथित तौर पर इसकी वजह आपसी मतभेद और उनकी अलग-अलग जीवनशैली थी। उनके वकील ने यह भी कहा था कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी। हालांकि, वे अपने विवादों को सुलझाकर फिर से साथ आने पर विचार कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।