लॉकडाउन में सुनील शेट्टी ने फैंस को दिया घर बैठे शॉर्ट फिल्म बनाने का मौका, जानें पूरी डिटेल
सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को घर में रहकर एक चैलेंज दिया है। इस चैलेंज को पूरा करने वाले को इनाम भी दिया जाएगा।
नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश आज गंभीर चिंता और भय से गुजर रहा है। कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या के बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई कर दिया है। इसके साथ ही वह जनता से बार-बार यही अपील कर रहे हैं कि अपने घर में रहें बाहर नजर आए। लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को बनाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।
पीएम मोदी के इस प्रयास में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी उनका साथ दे रहे हैं। स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से घर में रहने की और इस मुश्किल घड़ी में साथ देने की अपील कर रहे हैं। वहीं अब बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी भी इस कड़ी में शामिल हो गए हैं। सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को घर में रहकर एक चैलेंज दिया है। इस चैलेंज को पूरा करने वाले को इनाम भी दिया जाएगा।
View this post on Instagram
A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on
सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह फैंस से कह रहे हैं, 'हमारा एफटीसी टैलेंट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड आपको एफटीसी शॉर्ट फिल्म चैलेंज में हिस्सा लेने का जबरदस्त मौका देता है एक शॉर्ट फिल्म बनाने का। बस अपने ही घर से अपने मोबाइल से अपने ही आइडिया को शूट कीजिए। इसके बाद हमें www.FTCTalent.com पर भेजे। ये आपको मौका देगा फिल्म को एक्ट करने का, अस्सिट करने का और डायरेक्ट करने का। इसके लिए आपको बिग प्राइज भी मिलेगा। अगर आप से चैलेंज जीतते हैं तो। लेकिन ध्यान रखिएगा कि आपको अपने ही घर में रहकर ये वीडियो बनानी है। कहीं भी बाहर नहीं जाना है।'
The beauty of light owes its existence to the dark... #stayhomesavelives
A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on
बता दें कि सुनील शेट्टी के इस प्रयास से हजारों प्रतिभागियों की प्रतिभा तो निखर कर आएगी ही साथ ही उनको नौकरी के अवसर मिलेंगे। बता दें कि इस शॉर्ट फिल्म को बनाने के लिए आप अपने घर के किसी सदस्य की हेल्प ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको किसी तरह की फीस नहीं देनी है। इसके लिए बस आपको एफटीसी टैलेंट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनी की पंजीकृत प्रतिभा भाग ले सकती है। बस www.FTCTalent.com पर लॉग इन करें और रजिस्टर करें और आप जितनी चाहें उतनी प्रविष्टियाँ भेज सकते हैं।