Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार की फिल्म में दिखेगा सुनील शेट्टी का स्वैग, Welcome to The Jungle में निभाएंगे ये किरदार

    Updated: Wed, 29 May 2024 04:02 PM (IST)

    वेलमक टू द जंगल अक्षय कुमार के करियर की मोस्ट अवेटेड फिल्म मानी जा रही है। ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी कास्ट के साथ बनाई जा रही है जिसमें 20 से ज्यादा स्टार कास्ट होगी। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि संजय दत्त ने फिल्म को अलविदा कह दिया है। उनके बाद सुनील शेट्टी की एंट्री हुई। वह क्या रोल प्ले करेंगे इसका खुलासा हो गया है।

    Hero Image
    'वेलकम टू द जंगल' में सुनील शेट्टी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी में 'वेलकम' का नाम जरूर शामिल है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की दमदार एक्टिंग से सजी ये फिल्म तीसरे पार्ट 'वेलकम टू द जंगल' को लेकर चर्चा में है। जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तब से फैंस में इसकी रिलीज का इंतजार है। 'वेलकम टू द जंगल' में अक्षय के अलावा सुनील शेट्टी का भी रोल होगा। वह कौन सा रोल प्ले करेंगे, इस पर से पर्दा उठ चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वेलकम टू द जंगल' में एक बार फिर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की तिगड़ी देखने को मिलेगी। उनके रोल को लेकर एक खास बात सामने आई है, जिसे जान फैंस का दिन बन सकता है। 

    कॉमेडी करेंगे सुनील शेट्टी

    सामने आई जानकारी के अनुसार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और जॉनी लीवर के साथ जबरदस्त कॉमेडी करते देखे जाएंगे। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म फ्रेंचाइजी से कुछ दिन पहले संजय दत्त (Sanjay Dutt) कास्ट किए गए थे। लेकिन कुछ दिन पहले हेल्थ इश्यूज की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी। उनके जाने के बाद जैकी श्रॉफ की फिल्म में एंट्री हुई। इसके साथ ही रोल्स की अदला बदली भी हुई।

    सुनील शेट्टी फिल्म में डॉन के रोल में होंगे। वह एक ऐसे डॉन बनेंगे, जो कॉमेडी करता है। वहीं, जो रोल पहले सुनील शेट्टी करने वाले थे, वो अब जैकी श्रॉफ प्ले करेंगे।

    सुनील शेट्टी ने शुरू की शूटिंग

    'वेलकम टू द जंगल' के लिए सुनील शेट्टी ने अपने रोल के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। वह अपने दोस्त और 'हेरा फेरी' की कास्ट अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ फिर से काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं।

    वेलकम 3 की स्टार कास्ट

    वेलकम 3 (वेलकम टू द जंगल) की स्टार कास्ट बहुत बड़ी है। फिल्म में रवीना टंडन, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस, कृष्णा अभिषेक, राजपाल यादव, कीकू शारदा, आफताब शिवदासानी, तुषार कपूर सहित कई और एक्टर्स होंगे।

    यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 से माधुरी दीक्षित का लुक रिवील, तृप्ति डिमरी और 'मंजुलिका' विद्या बालन की तस्वीरें भी लीक