Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Athiya Shetty-KL Rahul की शादी की सुनील शेट्टी ने दी अपडेट, कहा- बस तारीख को लेकर फंसा है मामला

    Suniel Shetty Shares Update On Daughter Athiya Shetty -KL Rahul Wedding अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की खबरों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अब सुनील शेट्टी ने बेटी की वेडिंग डेट को लेकर खुलासा किया है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Thu, 24 Nov 2022 06:30 PM (IST)
    Hero Image
    Suniel Shetty Shares Update On Daughter Athiya Shetty -KL Rahul Wedding, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के शादी की चर्चा इन दिनों जोर-शोर से हो रही है। अथिया की शादी की खबरों को उस वक्त और हवा मिल गई जब हाल ही में एक्टर ने मीडिया के सामने शादी की बात पर हामी भर दी। अब खबरें सामने आ रही है कि अथिया और केएल राहुल के शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी है और दोनों परिवार को मिलकर बस तारीख तय करना बाकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुल स्विंग में चल रही शादी की तैयारियां

    अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर पिंकविला ने जानकारी दी है कि दोनों सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले में शादी करने वाले हैं, जहां शादी की तैयारियां फुल स्विंग में चल रही हैं। खबर के अनुसार, केएल राहुल और अथिया 2023 जनवरी में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों ने हाल ही में खंडाला स्थित बंगले पर विजिट भी किया था। हालांकि, शादी की डेट का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन शादी जनवरी में ही होगी। कपल ने अपना वेडिंग आउटफिट भी फाइनल कर लिया है।

    सुनील शेट्टी ने किया खुलासा

    रिपोर्ट के अनुसार, बेटी की शादी को लेकर उड़ रही खबरों पर मुहर लगाते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, "मुझे उन सभी अफवाहों के बारे में पता है जो इन दिनों उड़ रही हैं। मैं आपको बता दूं कि हम बस तारीख फाइनल होने का इंतजार कर रहे हैं। बच्चों के शेड्यूल और काम जैसी चीजों को ध्यान में रखते हुए हमें तारीख तय करना है। उम्मीद है कि जल्द ही पता चल जाएगा कि कब, कहां और कैसे ये होने वाला है।"

    अथिया के लिए केएल राहुल ने लिखा नोट

    अथिया शेट्टी ने हाल ही में अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। गर्लफ्रेंड को विश करने के लिए केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में उन्होंने अथिया के साथ अपनी कई सारी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की था और कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे माय क्लाउन, आप हर चीज को बेहतर बना देती हैं।"  

    इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं अथिया शेट्टी

    अथिया शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत निखिल आडवाणी की फिल्म 'हीरो' से की थी। इस फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली नजर आए थे। यह सूरज की भी डेब्यू फिल्म थी। इसके बाद अथिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नजर आई थीं, जो एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।