Suniel Shetty का भोपाल इवेंट के दौरान फूटा गुस्सा, लोकल मिमिक्री आर्टिस्ट की सबके सामने उड़ाई धज्जियां
सुनील शेट्टी बॉलीवुड के उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं जो जल्दी किसी बात पर गुस्सा नहीं होते हैं। हालांकि इस बार भोपाल में चल रहे एक इवेंट के दौरान हेरा फेरी-3 एक्टर का ऐसा पारा चढ़ा की सामने वाले मिमिक्री आर्टिस्ट का चेहरा रुआसा सा हो गया। ये वीडियो देख एक्टर पर लोग काफी भड़के।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले काफी समय से आगामी फिल्म 'हेरा फेरी-3' को लेकर चर्चा में बने रहने वाले सुनील शेट्टी एक बार फिर से इंटरनेट पर अपनी एक वीडियो के कारण छा गए हैं। अपनी बात को हमेशा सधे तरीके से कहने वाले 'गोपी-किशन' एक्टर का गुस्सा इस बार सुर्खियों में आया है।
उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भोपाल में एक इवेंट के दौरान मिमिक्री आर्टिस्ट को ऐसी-ऐसी बात बोल गए, जिसे सुनकर सब हैरान हो गए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स सुनील शेट्टी के आर्टिस्ट के प्रति इस रवैये पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
सुनील शेट्टी ने कहा इतनी घटिया मिमिक्री मैंने नहीं देखी
इस वायरल वीडियो में अन्ना ब्लैक रंग की शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह स्टेज पर खड़े हुए हैं, जहां एक आर्टिस्ट उनकी तरह बोलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, लगता है सुनील शेट्टी को उनकी मिमिक्री रास नहीं आई।उन्होंने भोपाल के लोकल मिमिक्री आर्टिस्ट को हजारों की भीड़ में सुनाते हुए कहा,
यह भी पढ़ें- 'पति करियर बनाएगा तो पत्नी बच्चे को...', Suniel Shetty ने बताया शादी का असली मतलब
"तब से ये भाईसाहब अलग-अलग डायलॉग्स बोल रहे हैं, जो मेरी आवाज में हैं ही नहीं। इतनी घटिया मिमिक्री मैंने कभी नहीं देखी। जब सुनील शेट्टी बोलता है, तब एक मर्द की तरह बोलता है, ये बच्चे की तरह बोल रहा था। बेटा जब मिमिक्री करते हो तो अच्छी करनी चाहिए, खराब नहीं करनी चाहिए"।
Hello @SunielVShetty ji, I’ve been your fan for 25 years since school days, but this side of you truly broke my heart. I always believed you were humble and grounded, but this felt arrogant.. insulting small artists like this is unfair. Really unexpected and absurd. pic.twitter.com/x1h2G0dvCh
— डॉ नत्थूलाल 🇮🇳 (@beingbbt) August 26, 2025
सुनील शेट्टी को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल
सुनील शेट्टी की बात सुनकर लोकल मिमिक्री आर्टिस्ट ने उनसे माफी मांगी, लेकिन 'कृष्णा' एक्टर का उन्हें सुनाना बंद नहीं हुआ। बलवान एक्टर ने आगे कहा, "कोशिश करना भी मत बेटा। पीछे बाल बढ़ाने से कुछ नहीं होता है, अभी बच्चा है, लगता है सुनील शेट्टी की एक्शन फिल्में देखी नहीं हैं इसने"।
'धड़कन' एक्टर का लोकल मिमिक्री आर्टिस्ट के प्रति ये बर्ताव फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "हेलो सुनील सर मैं पिछले 25 साल से आपका फैन हूं, स्कूल के दिनों से, लेकिन आपकी इस साइड ने मेरा दिल तोड़ दिया है। मैं हमेशा ये मानता था कि आप बहुत दयालु और जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं, लेकिन ये काफी अहंकार वाली वाइब है। किसी भी छोटे आर्टिस्ट की बेइज्जती करना बिल्कुल भी सही नहीं है। आपसे ये उम्मीद नहीं थी"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।