Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suniel Shetty ने दामाद केएल राहुल को दी खास सलाह, कहा- 'इतने अच्छे भी मत बनो कि लोग तुम्हारी कद्र ना करें'

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 14 Jul 2023 12:33 PM (IST)

    Suniel Shetty Special Advice To Athiya Shetty And KL Rahul सुनील शेट्टी एक बार फिर बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल के कारण चर्चा बटोर रहे हैं। उन्होंने दोनों को लेकर बात की है और साथ ही कुछ खास सलाह भी दी है। सुनील शेट्टी ने केएल राहुल के बार में बताते हुए उन्हें ज्यादा अच्छा ना बनने की सलाह दी है।

    Hero Image
    Suniel Shetty Special Advice To Athiya Shetty And KL Rahul, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Suniel Shetty Special Advice To Athiya Shetty And KL Rahul: सुनील शेट्टी अक्सर अपनी बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल को लेकर बात करते हैं। अब उन्होंने दोनों को कुछ खास सलाह दी है। इस दौरान उन्होंने केएल राहुल को ज्यादा अच्छा ना बनने की सलाह दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील शेट्टी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने हमेशा अथिया को हर अच्छे-बुरे वक्त में पति का साथ देने की सलाह दी है। सुनील शेट्टी से मिड डे संग बातचीत में अथिया शेट्टी को सलाह देने के लिए कहा गया।

    बेटी को असफलता से लड़ने की सीख

    सुनील शेट्टी ने इस पर पहली सलाह देते हुए कहा कि जब इंडस्ट्री में कदम रख रही थीं तो मैंने उससे कहा कि सफलता को लेकर चिंता करने की जरूरत  नहीं है और ये भी पूछा कि क्या वो असफला का सामने करना के लिए तैयार हैं।

    केएल राहुल का साथ देने की सलाह

    सुनील शेट्टी ने दूसरी सलाह देते हुए कहा, “दूसरी बात, ऐसो व्यक्ति बनें जो अपने पार्टनर पर आंख मूंदकर विश्वास करता हो। उस पर पूरा भरोसा करें। तीसरी बात वो एक एथलीट है। वह अक्सर ट्रैवल करेगा। आप उसके साथ हर बार ट्रैवल नहीं कर पाएंगी। हमेशा उसके लिए खड़ी रहना, क्योंकि एक एक्टर की तरह एक स्पोर्ट्स पर्सन की लाइफ में उतार- चढ़ाव आते हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

    दामाद को किया सावधान

    सुनील शेट्टी ने केएल राहुल को लेकर भी बात की। उन्होंने दामाद को सलाह देते हुए कहा, “इतने खूबसूरत इंसान मत बनो कि जब तुम्हारी बात हो तो हमे कमतर समझा जाए। आप इतना अच्छे लड़का मत बनो की लोग आपकी अच्छाई की कद्र ना करें। वो कुछ इसी तरह का बच्चा है। मैं हमेशा अथिया से कहता हूं कि तुम लकी हो कि तुम्हारे पास केएल राहुल जैसा पार्टनर है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

    अथिया- केएल की शादी

    बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने इस साल जनवरी में शादी की है। दोनों ने सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्म हाउस पर शादी का फंक्शन रखा था, जो बेहद प्राइवेट रखी गई थी।