Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COVID-19 Delta: सुनील शेट्टी ने पूरी बिल्डिंग सील होने की ख़बरों का किया खंडन, कहा- सॉरी दोस्तों, नो डेल्टा!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jul 2021 09:33 AM (IST)

    सोमवार सुबह कई मीडिय रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बीएमस ने मुंबई के पृथ्वी अपार्टमेंट्स’ को पूरी तरह सील कर दिया है। ये वही अपार्टमेंट है जहां बॉ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Suniel Shetty refutes building seal rumors. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोविड-19 का प्रकोप चल रहा है। दूसरी लहर कुछ मंद पड़ी है, मगर अब डेल्टा वेरिएंट और तीसरी लहर के आने की आशंका के तहत अतिरिक्त सावधानियों की दरकार है। ऐसे में सोमवार को जब यह ख़बर आयी कि बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बिल्डिंग डेल्टा वेरिएंट मिलने की वजह से सील कर दी गयी है तो हड़कम्प मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया में जब यह ख़बरें वायरल होने लगीं तो सुनील ने ख़ुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट से सच बताया और बिल्डिंग सील होने की ख़बरों का खंडन किया। सुनील ने लिखा- मेरी बिल्डिंग सुरक्षित है और परिवार भी ठीक है। एक विंग में नोटिस लगाया गया है, लेकिन पूरी बिल्डिंग सील हो जाने की ख़बरों में सच्चाई नहीं है। मेरी मां, पत्नी माना, अहान, अथिया, स्टाफ और पूरी बिल्डिंग ठीक है। आपकी शुभकामनाओं का शुक्रिया। सॉरी दोस्तों.. कोई डेल्टा नहीं है। सुनील ने आगे लिखा कि फेक न्यूज़ वायरस से ज़्यादा तेज़ फैलती है। कृपया दहशत मत फैलाइए। मेरी बिल्डिंग सोसाइटी में कोई डेल्टा वेरिएंट नहीं है। सिर्फ़ एक कोविड पॉज़िटिव केस है और मरीज़ ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज करवा रहा है। बाक़ी नेगेटिव और सेल्फ क्वारंटाइन में हैं। 

    बता दें, सोमवार सुबह कई मीडिय रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बीएमस ने मुंबई के 'पृथ्वी अपार्टमेंट्स’ को पूरी तरह सील कर दिया है। ये वही अपार्टमेंट है, जहां बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का परिवार रहता है। हालांकि, राहत की बात ये है एक्टर का परिवार पूरी तरह सुरक्षित है। बीएमसी ने ये कदम एहतियात के तौर पर उठाया है। टाइम्स ऑफ इंडिया पर छपी खबर के मुताबिक, एक्टर की बिल्डिंग में कोविड 19 डेल्टा वेरिएंट के तीन मामले में पाए गए थे, जिसके बाद बीएमसी ने पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया था। 

    बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाड़ ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था कि कोविड के कुछ मामले सामने आने के बाद बीएमसी ने साउथ मुंबई के Altamount Road पर स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट को सील कर दिया है। कमिश्नर ने ये भी जानकारी दी है कि एक्टर का परिवार पूरी तरह सेफ है।