Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनिधि चौहान से बेहतर हैं श्रेया घोषाल! सालों से हो रही तुलना पर सिंगर का कटाक्ष, कहा- 'उनको बस मजा चाहिए'

    Sunidhi Chauhan- Shreya Ghoshal सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स हैं। दोनों में कई कॉमन बाते हैं। सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल दोनों ने पहचान रियलिटी शो के जरिए पाई थी। इसके अलावा उन्होंने करियर भी लगभग एक ही समय पर शुरू किया था। ऐसे में दोनों सिंगर्स अक्सर एक- दूसरे को तगड़ा कॉम्पिटिशन देती आई हैं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 18 Sep 2023 03:52 PM (IST)
    Hero Image
    Sunidhi Chauhan- Shreya Ghoshal Instagram Account Images

    नई दिल्ली, जेएनएन। सुनिधि चौहान ने अपने सिंगिंग करियर में कई सुपरहिट गाने गाए हैं। उनकी आवाज के लाखों फैंस हैं, लेकिन फिर भी सुनिधि चौहान को बराबर प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा, वो भी बॉलीवुड की दूसरी टॉप की सिंगर श्रेया घोषाल से। करियर की शुरुआत से झेल रही इस तुलना पर अब सुनिधि चौहान ने बात की है और उन पर कटाक्ष किया है, जो उन्हें हमेशा श्रेया घोषाल से मुकाबले में खड़ा करते आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल ने लगभग एक साथ करियर शुरू किया था। दोनों को पहचान भी रियलिटी शो ने दिलाई दी थी। सुनिधि को बॉलीवुड में पहला ब्रेक राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'मस्त' से मिला था। वहीं, श्रेया घोषाल ने बतौर प्लेबैक सिंगर फिल्म 'देवदास' से करियर शुरू किया था।

    यह भी पढ़ें: 18 की उम्र में परिवार के खिलाफ जाकर की शादी, एक साल में हुआ तलाक, शर्मिंदगी को लेकर सुनिधि चौहान ने कही ये बात

    सुनिधि ने किया कटाक्ष

    सुनिधि चौहान ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में श्रेया घोषाल संग सालों से हो रही तुलना पर कहा कि वो उन्हें अपना दुश्मन नहीं मानती। सुनिधि चौहान ने कहा, “जहां तक लोगों की बात है, उनको ये करना चाहिए, क्योंकि उनको ऐसा करके खुशी मिलती है। उन्हें दो लोगों की तुलना करना अच्छा लगता है। मुझे नहीं पता कि उनको क्या नंबर मिलते हैं उससे, लेकिन उनको कुछ तो मिलता है। तो उनको करने दो। वो अपना काम कर रहे हैं, हम अपना काम कर रहे हैं।

    हम यहां म्यूजिक के लिए हैं

    सुनिधि चौहान ने बॉलीवुड के बाकी सिंगर्स संग भी अपनी बॉन्डिंग पर बात की। उन्होंने कहा, “सिर्फ श्रेया ही नहीं, कई और सिंगर्स भी हैं। शिल्पा राव, शाल्मली खोलगड़े, नीति मोहन...जब हम मिलते हैं तो आपको हमें देखना चाहिए। ये एक सेलिब्रेशन होता है। हमें एक-दूसरे से मिलकर अच्छा लगता है। हम बातचीत करते हैं, हम हंसी-मजाक करते हैं। हम यहां सिर्फ म्यूजिक और इसके लिए जो प्यार है उसकी वजह से हैं।  

    यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 13 Elimination: जीतने के करीब पहुंचकर हारा ये मजबूत खिलाड़ी, इस बार नहीं चला नो-एविक्शन गेम