Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunidhi Chauhan और सान्या मल्होत्रा ने कोलकाता में अपने परफॉर्मेंस से लगाई आग, यूजर्स बोले-आप जादू हो

    सिंगर सुनिधि चौहान की आवाज ने लाखों लोगों का दिल छुआ है। वह जब भी कोई लाइव परफॉर्मेंस देती हैं तो फैंस बस एक्ट्रेस की आवाज में खो जाते हैं। हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर ने कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस किया जहां सरप्राइज पैकेज बन कर आईं बधाई हो एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा। उन दोनों की परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 26 Dec 2024 05:04 PM (IST)
    Hero Image
    सुनिधि चौहान-सान्या मल्होत्रा ने जीता फैंस का दिल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुनिधि चौहान बॉलीवुड की बेस्ट सिंगर्स में से एक हैं। स्लो गाने हो या फिर पार्टी सॉन्ग सिंगर उन्हें पूरी शिद्दत के साथ परफॉर्म करती हैं। इन दिनों एक तरफ जहां सुनिधि जहां अलग-अलग शहरों में एक के बाद एक लाइव कॉन्सर्ट कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनका गाना 'आंख' लगातार Youtube पर ट्रेंड में बना हुआ है। सिर्फ इस गाने के बोल ही लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं, बल्कि जिस तरह से उन्होंने और एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने गाने पर परफॉर्म किया, उसकी भी तारीफ हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में सुनिधि चौहान ने कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस किया, जहां उन्होंने फैंस को एक बहुत बड़ा सरप्राइज दिया, जिसे देखकर उनके चाहने वालों के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कुराहट आ गई। क्या था कोलकाता फैंस के लिए वह सरप्राइज चलिए बताते हैं। 

    सुनिधि चौहान के साथ सान्या मल्होत्रा ने किया परफॉर्म

    आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से अपनी शुरुआत करने वालीं सान्या मल्होत्रा एक अच्छी अभिनेत्री हैं। उन्होंने बधाई हो से लेकर पगलैट और सैम बहादुर जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से खूब तारीफें बटोरी हैं, लेकिन इस बार वह अपने डांस परफॉर्मेंस के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। 

    यह भी पढ़ें: 'हमारे बीच कोई मतभेद नहीं...', Sunidhi Chauhan ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर साझा किया अपना अनुभव

    सुनिधि चौहान ने अपने कोलकाता टूर की कई फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें उनके साथ सान्या मल्होत्रा भी नजर आ रही हैं। दरअसल, जब सुनिधि चौहान परफॉर्म कर रही थी, तो अचानक ही उन्होंने एक्ट्रेस को मंच पर बुलाया और फैंस को सरप्राइज दिया।

    Photo Credit- Instagram 

    उसके बाद जो दोनों ने अपने लेटेस्ट हिट गाने 'आंख' पर परफॉर्म किया, बस उन दोनों को ही एकटक फैंस निहारते रह गए। दोनों ने ही अपने परफॉर्मेंस से मंच पर आग लगा दी। 

    Photo Credit- Instagram

    सुनिधि-सान्या का डांस में ग्रेस देखकर फैंस हुए हैरान

    सुनिधि चौहान ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मुझे लग रहा है मैं अपने घर लौट आई हूं। हमसे मिलने के लिए आपका शुक्रिया"। उनकी इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप बहुत ही शानदार हो, बचपन से आपको देखने का सपना आज लाइव में देखकर पूरा हो गया"। 

    Photo Credit- Instagram

    दूसरे यूजर ने लिखा, "बीती रात आपका कॉन्सर्ट बहुत ही शानदार था। ये मेरी जिंदगी का बेस्ट टाइम था"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "क्वीन... मैं आपकी लास्ट नाइट की परफॉर्मेंस को भुला नहीं पा रही हूं। आपकी आवाज का जादू अभी भी मेरे दिलों-दिमाग में बज रहा है।

    Photo Credit- Instagram

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "दिसंबर में कोलकाता में परफॉर्म करने के लिए आपका शुक्रिया। खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैं वहां थी। आपको बता दें कि सुनिधि चौहान और सान्या मल्होत्रा के गाने 'आंख' को दो हफ्तों में 1 करोड़ 56 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें: Sunidhi Chauhan ने अरिजीत सिंह को बताया म्यूजिक का स्टूडेंट, कहा - वो हर चीज को अपना लेते हैं