Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sulochana Latkar Last Rites: राजकीय सम्मान से दी गई अंतिम विदाई, पीएम मोदी ने कहा- अमर रहेगी सिनेमाई विरासत

    Sulochana Latkar Last Rites हिंदी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में देने वालीं मशहूर अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का बीते दिन चार जून को निधन हो गया। उनके निधन के बाद 5 जून सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ एक्ट्रेस को अंतिम विदाई दी गई।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Mon, 05 Jun 2023 07:46 PM (IST)
    Hero Image
    Sulochana Latkar Last Rites Iconic Mother of Hindi Cinema Laid to Rest With State Honours Pm Modi Pays Tribute/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sulochana Latkar Last Rites: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का बीते  4 जून 2023 को 94 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो वह काफी बीमार थीं, जिसके बाद उन्हें दादर के सुश्रुषा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई। अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र सहित कई अभिनेताओं ने उन्हें याद किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्ट्रेस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एक्ट्रेस को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

    राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को हुआ अंतिम संस्कार

    सुलोचना लाटकर का अंतिम संस्कार दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट में सोमवार को करीब साढ़े पांच बजे किया गया। उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

    स्टेट फ्यूनरल प्रोटोकॉल के नियमों के अनुसार दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर उनके दादर में स्थित घर पर लाया गया, उसके बाद उन्हें शिवाजी पार्क ले गए, जहां राजकीय सम्मान के साथ ही पुलिस ने उन्हें बंदूकों से सलामी दी। आपको बता दें कि हिंदी सिनेमा के साथ-साथ सुलोचना लाटकर मराठी फिल्मों में भी खूब काम किया।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि

    दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "सुलोचना जी के चले जाने से इंडियन सिनेमा में एक खालीपन आ गया है। उनके अतुलनीय प्रदर्शन ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें कई पीढ़ियों की पसंद बना दिया है।

    उनके अभिनय के जरिये उनकी सिनेमाई विरासत हमेशा अमर रहेगी। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाए। ओम शांति"।

    250 से ज्यादा की हिंदी और मराठी फिल्में

    सुलोचना लाटकर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1940 में की थी। उन्होंने 250 के लगभग फिल्मों में काम किया। उन्होंने 'आये दिन बहार के', 'गोरा और काला', 'देवर', तलाश और आजाद जैसी हिंदी फिल्मों में खूब काम लिया।

    60-70 और 80 के दशक में उन्होंने सुनील दत्त, देवानंद, राजेश खन्ना, दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज अभिनेताओं की मां का किरदार निभाया।