Move to Jagran APP

Sulochana Latkar Last Rites: राजकीय सम्मान से दी गई अंतिम विदाई, पीएम मोदी ने कहा- अमर रहेगी सिनेमाई विरासत

Sulochana Latkar Last Rites हिंदी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में देने वालीं मशहूर अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का बीते दिन चार जून को निधन हो गया। उनके निधन के बाद 5 जून सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ एक्ट्रेस को अंतिम विदाई दी गई।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraPublished: Mon, 05 Jun 2023 07:46 PM (IST)Updated: Mon, 05 Jun 2023 07:46 PM (IST)
Sulochana Latkar Last Rites: राजकीय सम्मान से दी गई अंतिम विदाई, पीएम मोदी ने कहा- अमर रहेगी सिनेमाई विरासत
Sulochana Latkar Last Rites Iconic Mother of Hindi Cinema Laid to Rest With State Honours Pm Modi Pays Tribute/Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Sulochana Latkar Last Rites: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का बीते  4 जून 2023 को 94 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो वह काफी बीमार थीं, जिसके बाद उन्हें दादर के सुश्रुषा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।

loksabha election banner

उनके निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई। अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र सहित कई अभिनेताओं ने उन्हें याद किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्ट्रेस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एक्ट्रेस को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को हुआ अंतिम संस्कार

सुलोचना लाटकर का अंतिम संस्कार दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट में सोमवार को करीब साढ़े पांच बजे किया गया। उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

स्टेट फ्यूनरल प्रोटोकॉल के नियमों के अनुसार दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर उनके दादर में स्थित घर पर लाया गया, उसके बाद उन्हें शिवाजी पार्क ले गए, जहां राजकीय सम्मान के साथ ही पुलिस ने उन्हें बंदूकों से सलामी दी। आपको बता दें कि हिंदी सिनेमा के साथ-साथ सुलोचना लाटकर मराठी फिल्मों में भी खूब काम किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि

दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "सुलोचना जी के चले जाने से इंडियन सिनेमा में एक खालीपन आ गया है। उनके अतुलनीय प्रदर्शन ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें कई पीढ़ियों की पसंद बना दिया है।

उनके अभिनय के जरिये उनकी सिनेमाई विरासत हमेशा अमर रहेगी। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाए। ओम शांति"।

250 से ज्यादा की हिंदी और मराठी फिल्में

सुलोचना लाटकर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1940 में की थी। उन्होंने 250 के लगभग फिल्मों में काम किया। उन्होंने 'आये दिन बहार के', 'गोरा और काला', 'देवर', तलाश और आजाद जैसी हिंदी फिल्मों में खूब काम लिया।

60-70 और 80 के दशक में उन्होंने सुनील दत्त, देवानंद, राजेश खन्ना, दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज अभिनेताओं की मां का किरदार निभाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.