Sulagna Panigrahi Weddings Pics: 'मर्डर 2' एक्ट्रेस सुलंगना पाणिग्रही ने यूट्यूबर के साथ की शादी, तस्वीरें हुई वायरल
Sulagna Panigrahi Weddings Pics अभिनेत्री सुलंगना पाणिग्रही अंबर धारा और सपना बाबुल का.. बिदाई जैसे शो में नजर आ चुकी हैl इसके अलावा उन्होंने मर्डर 2 और रेड जैसी फिल्मों में काम किया हैl अब उन्होंने यूट्यूबर और स्टैंडअप कॉमेडियन बिश्व कल्याण राथ के साथ शादी कर ली हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म 'मर्डर 2' में अहम भूमिका निभाने वाली सुलंगना पाणिग्रही ने यूट्यूबर बिश्व कल्याण राथ के साथ शादी कर ली हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैl इसमें दोनों बहुत ही खुश नजर आ रहे हैंl अभिनेत्री सुलंगना पाणिग्रही 'अंबर धारा' और 'सपना बाबुल का.. बिदाई' जैसे शो में नजर आ चुकी हैl इसके अलावा उन्होंने 'मर्डर 2' और 'रेड' जैसी फिल्मों में काम किया हैl अब उन्होंने यूट्यूबर और स्टैंडअप कॉमेडियन बिश्व कल्याण राथ के साथ शादी कर ली हैl
कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने 9 दिसंबर 2020 को शादी की लेकिन कुछ समय पहले ही दोनों ने अपनी शादी की घोषणा की हैl उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैl सुलंगना पाणिग्रही ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की 2 तस्वीरें शेयर की हैl
View this post on Instagram
बिश्व और सुलंगना ने कभी भी यह बात जाहिर नहीं होने दी थी कि दोनों का अफेयर हैl सुलंगना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'पहली तस्वीर में हमारी सिंगल लाइफ स्वाहा हो रही हैl दूसरी तस्वीर एक मजेदार यात्रा के प्रारंभ होने की हैl हमारी शादी हो गई है बिश्व कल्याण राथ के साथ, 9 दिसंबर 2020 कोl हम ने शादी कर लीl' बिश्व में अपने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'बिश्व एक शादीशुदा आदमी हैl' बिश्व यूट्यूबर पर हैl वह कनन गिल के साथ शो के दौरान लोकप्रिय हुएl उन्होंने 'लाखों में एक' नामक एक शो भी बनाया हैl इसके अलावा वह 'कॉमिकस्तान' जज कर चुके हैंl कुछ दिनों पहले पुनीत पाठक ने भी अपनी गर्लफ्रेंड निधि मुनि सिंह से शादी की हैंl इस मौके पर मौनी राय, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया जैसे कलाकार उपस्थित थेl
View this post on Instagram
सुलंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैl वह फैंस के साथ लगातार टच में भी रहती हैंl इसके अलावा वह अपनी कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।