Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sukesh Chandrashekhar Case: निक्की तंबोली व चाहत खन्ना जैसी 4 एक्ट्रेस ने ठग से तिहाड़ जेल में की थी भेंट

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2022 08:59 PM (IST)

    Sukesh Chandrashekhar Case चाहत खन्ना निक्की तंबोली आरुषी सिंह और सोफिया सिंह सुकेश चंद्रशेखर से मिलने दिल्ली के तिहाड़ जेल गई थीl उन्हें भी सुकेश चंद्रशेखर ने कई महंगे उपहार दिए थेl इस बीच गुरुवार को नोरा फतेही से पूछताछ की गई हैl

    Hero Image
    Sukesh Chandrashekhar Case: चाहत खन्ना, निक्की तंबोली और सोफिया सिंह का भी नाम मामले में आया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Sukesh Chandrashekhar Case: सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामला अब गंभीर रूप लेता जा रहा हैl जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही की हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर मामले में पूछताछ की गई थीl अब टीवी एक्ट्रेस निक्की तंबोली और चाहत खन्ना का भी नाम आया हैl सुकेश चंद्रशेखर मामला 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग और धन उगाही का हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor Trolled: जाह्नवी कपूर को स्किन टाइट कपड़ों में किया गया स्पॉट, ट्रोल्स ने कहा- एक्टिंग क्लास...'

    चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और निक्की तंबोली ने सुकेश चंद्रशेखर से जेल में मुलाकात की थी

    एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की चार्जशीट में कहा गया है कि निक्की तंबोली को साढ़े 3 लाख का एक ब्रांडेड बैग दिया गया हैl वहीं चाहत खन्ना, सोफिया सिंह, अरुषा पाटिल और निक्की तंबोली ने सुकेश चंद्रशेखर से जेल में मुलाकात की थीl सभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में उनसे मिलने गई थी और ऐसा उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर की खास पिंकी ईरानी के साथ मिलकर किया थाl एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने यह सारी बातें अपनी चार्जशीट में कही हैl

    यह भी पढ़ें: Disha Patani Bold Photos: दिशा पाटनी का कातिलाना अंदाज देख फैंस के छूटे पसीने, कहा, 'कोई इतना हॉट...'

    नोरा फतेही से इकोनामिक ऑफेंस विंग के अधिकारियों ने पूछताछ की है

    इस बीच, नोरा फतेही से गुरुवार को दिल्ली पुलिस की इकोनामिक ऑफेंस विंग के अधिकारियों ने पूछताछ कीl इससे पहले उन्होंने जैकलीन फर्नांडीज से इस मामले में पूछताछ की गई थीl ईडी के अनुसार नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज को कई महंगे उपहार सुकेश चंद्रशेखर से मिले हैंl

    जैकलीन फर्नांडीज और पिंकी ईरानी से घंटों पूछताछ की गई है

    नोरा फतेही से कई घंटे की पूछताछ की गई हैl वहीं बुधवार को जैकलीन फर्नांडीज और पिंकी ईरानी से घंटों पूछताछ की गई हैl अधिकारियों को जैकलीन फर्नांडीज और पिंकी ईरानी की बातों में अंतर भी मिला हैl जैकलीन फिल्म एक्ट्रेस हैl वह जल्द अक्षय कुमार के साथ फिल्म राम सेतू में भी नजर आएंगीl इस फिल्म में उन्होंने अहम भूमिका निभाई हैl वहीं उन्हें सशर्त विदेश जाने की अनुमति दी गई थीl नोरा फतेही को इसके पहले मामले में गवाह बना लिया गया हैl