खुले बाल... खिलखिलाती हंसी, सुहाना की ये नई फोटो बनी इंटरनेट सेंसेशन, VIRAL PHOTOS
Suhana Khan latest Photo Viral सुहाना खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो खिलखिलाकर हंसती हुई नजर आ रही हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की फैन फॉलोइंगि किसी स्टार से कम नहीं है। सुहाना ने भले ही अभी बॉलीवुड में की दुनिया में कदम ना रखा हो लेकिन उनकी लोकप्रिता किसी भी हीरोइन से कम नहीं है। आलम ये है कि सुहाना की जो भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जाती है वो वायरल हो जाती है। कभी दोस्तों के साथ पार्टी तो कभी पापा के मस्ती, सुहाना की एक मुस्कुराहट पर सबकी नजर ठहर जाती है।
अब सुहाना की एक और फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो खिलखिलाकर हंसती हुई नजर आ रही है। ये फोटो लंदन की किसी ब्रिज पर ली गई है। फोटों में सुहाना के बाल खुले हुए हैं और हाथ में उनका मोबाइल है। उन्होंने डेनम जैकेट पहन रखी है। किसी बात पर वो खुलकर हंस रही। दूसरे फोटो में वो अपनी दो दोस्तों के साथ हैं। सुहाना की ये फोटो इतनी प्यारी है कि आप इसे थोड़ी देर रुककर जरूर देखेंगे।
View this post on Instagram
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सुहाना की कोई फोटो वायरल हुई हो। इससे पहले भी उनकी इस तरह की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वो दोस्तों के साथ मस्ती करती दिख रही थीं। तब भी उनकी हंसी की काफी तरीफ हुई थी। सुहाना के बॉलीवुड में डेब्यू करने के सवाल पर शाहरुख ने कहा था फिहलाल वो अपनी पढ़ाई पूरी करेगी, एक्टिंग सीखेगी। उसके बाद बॉलीवुड में डेब्यू करने के बारे में सोचा जाएगा।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
I love you three thousand and I love your smile three thousand 😂💛 #Suhanakhan #avengersendgame
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।