Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Preity Zinta के 'ब्वॉयफ्रेंड' को छीनने पर सुचित्रा पिल्लई ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'उनके ब्रेकअप की वजह...'

    Updated: Mon, 13 May 2024 12:46 PM (IST)

    Suchitra Pillai ने सालों बाद Preity Zinta के ब्वॉयफ्रेंड को डेट करने पर चुप्पी तोड़ी है। प्रीति जिंटा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग रिलेशनशिप में रहने को लेकर सुचित्रा पिल्लई को ब्वॉयफ्रेंड स्नैचर कहा गया था। इस आरोप के बाद अब सुचित्रा ने प्रीति और उनके ब्वॉयफ्रेंड के बीच ब्रेकअप की कहानी बयां की है। जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

    Hero Image
    प्रीति जिंटा के ब्वॉयफ्रेंड को छीनने पर बोलीं सुचित्रा पिल्लई। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'दिल चाहता है', 'फैशन', 'लागा चुनरी में दाग' और 'पेज 3' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई (Suchitra Pillai) अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। एक टाइम पर उन्हें 'ब्वॉयफ्रेंड स्नैचर' तक कहा जाता था। इसकी वजह एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के ब्वॉयफ्रेंड को डेट करना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीति जिंटा, जीन गुडइनफ के साथ शादी करने से पहले लार्स केल्डसन (Lars Kjeldsen) को डेट कर रही थीं, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था। प्रीति से अलग होने के बाद सुचित्रा पिल्लई ने लार्स को डेट किया और उनसे शादी भी की है। प्रीति से अलग होने के बाद लार्स का सुचित्रा के साथ नाम जुड़ना खूब सुर्खियों में रहा। एक्ट्रेस को 'ब्वॉयफ्रेंड स्नैचर' (ब्वॉयफ्रेंड छीनने वाली) भी कहा गया।

    प्रीति का रिलेशनशिप तोड़ने पर बोलीं सुचित्रा पिल्लई

    अब सालों बाद सुचित्रा पिल्लई ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, "प्रीति और मैं कभी दोस्त नहीं थे, हम बस एक-दूसरे को जानते थे थे क्योंकि हमारा एक कॉमन दोस्त था। लेकिन हां, लार्स ने कुछ समय के लिए प्रीति जिंटा को डेट किया था, लेकिन मुझसे मिलने से पहले उनका ब्रेकअप हो गया था और केवल यही हिस्सा सच है। मैं उनके बीच नहीं आई, वे बिल्कुल अलग कारण से अलग हो गये।"

    Suchitra Pillai Husband

    यह भी पढ़ें- पैर टूटा, होंठ कटा... इस फिल्म की शूटिंग में प्रीति जिंटा की हालत हो गई थी खराब, अब चाहती हैं सीक्वल बने

    मैगजीन में सुचित्रा के लिखा गया ब्वॉयफ्रेंड स्नैचर

    सुचित्रा पिल्लई को ब्वॉयफ्रेंड स्नैचर सिर्फ प्रीति जिंटा के एक्स को डेट करने की वजह से ही नहीं कहा गया, बल्कि एंड्रयू कॉइन (Andrew Coyne) को डेट करने की वजह से भी कहा गया। एक बड़ी गलतफहमी की वजह से लोगों को लगा कि सुचित्रा की वजह से ही एंड्रयू का तलाक हुआ। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, "एक बड़ी गलतफहमी की वजह से ये इतनी बड़ी खबर हुई। यह मेरे कारण नहीं था।"

    Suchitra Pillai

    सुचित्रा की वजह से नहीं टूटा एंड्रूयू का रिश्ता

    सुचित्रा ने आगे कहा, "यह उस वक्त हुआ, जब मैं इंग्लैंड से लौटी। मुझे कई मैगजीन के कवर में 'ब्वॉयफ्रेंड स्नैचर' कहा गया। हेडलाइन में लिखा था- 'सुचित्रा पिल्लई एक ब्वॉयफ्रेंड स्नैचर है।' यह इसलिए हुआ क्योंकि मैंने एंड्रयू कॉइन को डेट करना शुरू किया था, जिन्होंने भारत में स्टार टेलीविजन की शुरुआत की थी। इस रिश्ते पर सवाल उठे, लेकिन मेरी वजह से एंड्रयू और उनकी पार्टनर-मॉडल अचला सचदेव अलग नहीं हुए थे। कई सालों तक यह राज छुपा रहा। अचला और मुझे इसको लेकर हंसी आती है।"

    यह भी पढ़ें- Preity Zinta ने 20 की उम्र में कराया था पहला फोटोशूट, पोज देने का नहीं था ढंग, 29 साल पुरानी फोटो वायरल