Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Preity Zinta की ख्वाहिश होगी पूरी? संघर्ष की डायरेक्टर ने सीक्वल पर दे दिया जवाब

    Updated: Wed, 08 May 2024 11:58 AM (IST)

    Preity Zinta की खूबसूरती के आज भी फैंस दीवाने हैं। IPL 2024 दौरान के प्रीति जिंटा के जो भी वीडियो वायरल हुए हैं उसे देखकर उनके चाहने वाले बार-बार एक्ट्रेस को फिल्मी पर्दे पर देखने की गुजारिश कर रहे हैं। हाल ही में प्रीति जिंटा ने बताया था कि वह संघर्ष के सीक्वल में काम करना चाहती हैं जिस पर अब हाल ही में फिल्म के निर्देशक ने रिएक्ट किया।

    Hero Image
    इस फिल्म के सीक्वल में काम करने को बेताब हैं प्रीति जिंटा / फोटो- Twitter

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रीति जिंटा आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। पंजाब किंग्स की मालकिन और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा प्रीति जिंटा की सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती है, जिसे देख फैंस को उनकी फिल्मों की याद आ जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ समय तक बिग स्क्रीन से दूर रहने के बाद अब प्रीति जिंटा एक बार फिर से सनी देओल के साथ लाहौर: 1947 के साथ लौटने की तैयारी में हैं। हालांकि, कई एक्ट्रेसेज की तरह 90 के दशक की इस अदाकारा की भी इच्छा है कि उनकी 1999 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म का सीक्वल बने। उनकी ये ख्वाहिश पूरी होगी या नहीं, इस पर अब फिल्म की निर्देशक तनुजा चंद्रा ने रिएक्ट किया है। 

    इस फिल्म के सीक्वल में काम करना चाहती हैं प्रीति जिंटा

    साल 1999 में आई तनुजा चंद्रा निर्देशित साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म संघर्ष में अक्षय कुमार, प्रीति जिंटा और आशुतोष राणा ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में प्रीति के अभिनय को काफी सराहा गया था। अब प्रीति जिंटा की ख्वाहिश है कि इसका सीक्वल बनें।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli के डांस की दीवानी हैं प्रीति जिंटा, तारीफ सुन कहीं अनुष्का शर्मा को हो न जाए जलन

    दरअसल, कुछ दिनों पहले प्रीति जिंटा अपने एक्स अकाउंट (Twitter) पर फैंस के सभी सवालों के जवाब दे रही थीं, जिसमें एक प्रशंसक ने उनसे जब ये सवाल पूछा कि वह अपनी किस फिल्म का सीक्वल बनते देखना चाहती हैं? इस पर प्रीति ने बिना समय गंवाए कहा निश्चित रूप से फिल्म संघर्ष का सीक्वल बनते हुए देखना चाहती हैं।

    preity zinta

    तनुजा चंद्रा प्रीति जिंटा की ख्वाहिश करेंगी पूरी?

    प्रीति जिंटा के बाद अब फिल्म 'संघर्ष' की निर्देशक तनुजा चंद्रा ने भी सीक्वल पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि लोगों को इतने सालों बाद भी ये फिल्म याद है। रीत ओबेरॉय को बड़े पर्दे पर दोबारा पुराने अवतार में देखना काफी दिलचस्प होगा"।

    हालांकि, तनुजा चंद्रा ने इसके साथ ही ये भी कहा कि वह अभी फिलहाल 'संघर्ष' का सीक्वल बनाने की प्लानिंग नहीं कर रही हैं। अगर उन्हें भविष्य में कुछ इंटरेस्टिंग आइडिया मिलेगा, तो वह उस पर जरूर काम करेंगी। 

    यह भी पढ़ें: पैर टूटा, होंठ कटा... इस फिल्म की शूटिंग में प्रीति जिंटा की हालत हो गई थी खराब, अब चाहती हैं सीक्वल बने