Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Student of the Year 2 trailer launch : जब टाइगर की एंट्री होते ही लड़कियां बजाने लगी सीटियां, VIDEO VIRAL

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Sat, 13 Apr 2019 10:33 AM (IST)

    Student of the Year 2 trailer launch ईवेंट में जब टाइगर श्रॉफ ने एंट्री मारी तो वहां मौजूद लड़किया टाइगर-टाइगर चिल्नाने लगीं। देखें वीडियो।

    Student of the Year 2 trailer launch : जब टाइगर की एंट्री होते ही लड़कियां बजाने लगी सीटियां, VIDEO VIRAL

    नई दिल्ली, जेएनएन। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’(Student of the Year 2 trailer) की ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है। ट्रेलर को लेकर फिलहाल फैंस की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। जहां कुछ लोग ट्रेलर को झक्कास बता रहे हैं तो वहीं कुछ इसे बकवास बता रहे हैं। बहराल, मुंबई में एक बड़े इवेंट के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का ट्रेलर रिलीज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान करण जौहर, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया दिखाई दिए। फिल्म के मेन हीरो यानी टाइगर श्रॉफ की एंट्री थोड़ी देर बाद हुई। लेकिन, जैसे ही टाइगर श्रॉफ की एंट्री हुई मानो पूरा हॉल सीटियों और टाइगर श्रॉफ के नाम की हूटिंग से गूंज गया। टाइगर जितनी देर स्टेज पर आए और बाकी सब से मिले उतनी देर टाइगर लिए सीटियां बजती रहीं और हूटिंग होती रही। लॉन्चिंग ईवेंट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #tigershroff entry

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

     आपको बता दें कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2साल 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का रीमेक है। 2012 में आई फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे। ये फिल्म पर्दे पर हिट साबित हुई थी। इसी के बाद करण ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2बनाने का फैसला किया। ट्रेलर देखने से पता चल रहा है कि ये कहानी कॉलेज, कॉम्पटीशन और दोस्ती के इर्द गिर्द ही घूमेगी। अब देखना होगा कि टाइगर, अनन्या और तारा इस फिल्म में कितने खरे उतर पाते हैं। फिल्म 10 मई रिलीज होगी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Kiss from the beauties #tigershroff #ananyapandey #tarasutaria

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on