Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े स्टार्स की मूवीज पर क्यों भारी पड़ रहीं छोटी फिल्में? ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया बॉक्स ऑफिस का सच

    इस साल बड़े सितारों से लैस बड़े बजट की फिल्मों की तुलना में छोटे बजट में बनी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। क्या वजहें रहीं कि सितारों की बादशाहत बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक रहीं जबकि कम चर्चित हीरो-हीरोइन से सजीं फिल्में धूम मचा रही हैं। इस आर्टिकल में जानिए कि आखिर क्यों बिग बजट की फिल्मों से ज्यादा छोटी फिल्में चल रही हैं।

    By Jagran News Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 08 Sep 2024 07:41 AM (IST)
    Hero Image
    इसलिए बड़ी फिल्मों पर भारी लो बजट की फिल्में। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। कोरोना काल के पहले के दौर को देखें तो सितारों के नाम पर प्रशंसक सिनेमाघर तक खिंचे चले आते थे। फिल्म भले ही उम्मीदों के मुताबिक न हो, फिर भी शुरुआती तीन दिन हाउसफुल निकल ही जाते थे। इसमें फिल्म की लागत आसानी से निकल आती थी। अब परिदृश्य बदल चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल अजय देवगन, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम जैसे बड़े सितारों के कंधों पर टिकीम फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक ला पाने में असफल रहीं। वहीं ‘आर्टिकल 370’, ‘श्रीकांत’, ‘मुंज्या’, ‘स्त्री 2’ जैसी छोटे बजट में बनी फिल्में बॉक्स ऑफिस के इम्तिहान में अव्वल रहीं।

    सितारों का बढ़ा एक्सपोजर

    आज लगभग हर सुपरस्टार इंटरनेट मीडिया पर मौजूद है। जहां इनके लाखों-करोड़ों फॉलोवर्स इन्हें सबसे पसंदीदा साबित करने के लिए पर्याप्त हैं। जिम जाने से लेकर एयरपोर्ट लुक के साथ ये मीडिया के कैमरे पर आए दिन नजर आते हैं। फिर क्या वजह है कि जब इन्हीं करोड़ों फॉलोवर्स वाले सितारों की फिल्में बड़े पर्दे पर आती हैं तो टिकट की खिड़की पर यह गिनती उतनी नहीं हो पाती।

    यह भी पढ़ें- R Madhavan की पहली हिंदी फिल्म जिसमें आखिरी बार नजर आए थे लापता Raj Kiran, बनने के 14 साल बाद हुई थी रिलीज

    सितारों का खत्म हो जाता है चार्म

    वो कहते हैं न कि जो चीज आसानी से मिले, उसकी कद्र नहीं होती। यही हाल हिंदी सिनेमा के सितारों का है। दक्षिण भारतीय सितारे भी इंटरनेट मीडिया पर हैं, लेकिन वे इसका इस्तेमाल अधिकांशत: अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए करते हैं। अब अगर सितारे सब जगह दिखें तो पर्दे पर उन्हें देखने का चार्म नहीं रह जाता। एक पहलू यह भी है कि वर्तमान में कलाकार अपना राजनीतिक दृष्टिकोण सार्वजनिक करने लगे हैं। लोग दबी जुबान से स्वीकारते हैं कि यह कलाकारों के काम को प्रभावित करता है।

    फिल्में हों पैसा वसूल

    सोच और विचारधारा के साथ कलाकारों को अपनी उम्र के अनुरूप पटकथा के चुनाव को वरीयता देने पर फिल्मी जानकार जोर देते हैं। ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन कहते हैं, ‘वरिष्ठ कलाकार वही रूटीन फिल्में कर रहे हैं, जो हमेशा करते आ रहे थे। अब दर्शकों की पसंद में काफी बदलाव आया है। ओटीटी प्लेटफार्म आने के बाद दर्शक देश-दुनिया का कंटेंट देख रहे हैं, तो अब दर्शक जितना पैसा खर्च कर रहे हैं, उन्हें उस स्तर का मनोरंजन भी चाहिए। उन्हें रूटीन कामर्शियल ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्में नहीं चाहिए। उन्हें मनोरंजन के साथ कंटेंट चाहिए। ‘मुंज्या’ तो बिना स्टार वाली फिल्म है, लेकिन उसकी माउथ पब्लिसिटी ने फिल्म को हिट करा दिया।’

    पीआर मशीनरी बनी बाधक

    बड़े कलाकार स्तरीय फिल्में नहीं कर पा रहे हैं, इसके पीछे एक बड़ी बाधा उनकी अपनी टीम है। नाम न छापने की शर्त पर एक फिल्म निर्माता कहते हैं कि अब कलाकार के पास लंबी-चौड़ी टीम है, जिसमें ज्यादातर को सिनेमा का अनुभव नहीं है। कलाकार सीधे किसी से फोन पर बात नहीं करते। सबका अपना मैनेजर होगा। उसके नीचे असिस्टेंट मैनेजर होगा। सुपरस्टार किसी नामचीन निर्माता या स्टूडियो के साथ ही काम करना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि गिने-चुने बड़े निर्माता या स्टूडियो ही फिल्म बना सकते हैं, बाकी कोई नहीं। यह सोच भी उनकी सफलता का रोड़ा है।

    स्टार्स क फीस है दिक्कत

    सितारों की फीस के साथ उनकी लंबी-चौड़ी फौज भी फिल्म के बजट को बढ़ाने का काम कर रही है। यह फिल्ममेकर्स पर अतिरिक्त बोझ डालते हैं। इस बाबत निर्देशक अनुभव सिन्हा कहते हैं, ‘कलाकारों की फीस अनुपातहीन है। फीस बढ़ाना तो आसान होता है, मगर कम करना मुश्किल होता है। जब ओटीटी प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन बहुत तेजी से बढ़ रहे थे, तो वो भी औने-पौने दाम में फिल्में खरीद रहे थे। उम्मीद है यह जल्द ही सबको समझ आएगा, ताकि संतुलन बन जाए।’

    जड़ों से जुड़ना है जरूरी

    हिंदी सिनेमा को लेकर एक शिकायत यह भी है कि यह अपनी जड़ों से दूर हो रहा है। फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा कहते हैं, ‘हिंदी फिल्मों की असफलता को लेकर फिल्ममेकर्स को ही सोचना पड़ेगा। केरल फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी बनने के दौरान मैंने वहां की 35 फिल्में देखीं। उसमें हर मलयाली फिल्म में मां-बेटे का एक पहलू जरूर है। जड़ों से जुड़ा सिनेमा सभी को पसंद आता है। साथ ही साउथ में उत्तर भारत की अपेक्षा थिएटर अधिक होना भी इसे प्रभावित करता है।’

    यह भी पढ़ें- बंगाल पर फिल्म बनाने के लिए सनोज मिश्रा को चुकानी पड़ी ये कीमत, निडर होकर कहा- अब दिखाऊंगा मणिपुर का सच