'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स' का बंपर कलेक्शन, तोड़े कई रिकॉर्ड
कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ने के बाद 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स' अब तक 100 करोड़ डॉलर पार करने वाली सबसे तेज मूवी बन गई है। ...और पढ़ें

मुंबई। 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स' ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 100 करोड़ डॉलर का कलेक्शन करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस हॉलीवुड फिल्म ने मात्र 12 दिन में ये कारनामा कर दिखाया है।
कमाई के मामले में 'दिलवाले' के बेहद करीब पहुंची 'बाजीराव मस्तानी'
केवल 12 दिनों में जेजे अब्राम्स निर्देशित फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर लगभग 109 करोड़ डॉलर कमाए लिए हैं। इस फिल्म ने पहले के रिकॉर्ड होल्डर 'जुरासिक वर्ल्ड' को पीछे छोड़ दिया है जिसने इस साल का 13 दिन में 100 करोड़ डॉलर पर पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया था।
पता है, शाहरुख के बेटे आर्यन को कौन करेगा बॉलीवुड में लॉन्च!
वैसे डेजी रिडले स्टारर 'शेडो ऑफ द एम्पायर' ने नार्थ अमेरिका बॉक्स ऑफिस में क्रिसमस वीकेंड पर सबसे बड़ी ओपनिंग पा चुकी है। इस फिल्म ने अनुमानित 15.35 करोड़ डॉलर कमाए थे और इसकी घरेलू कमाई मिलाकर 54.46 करोड़ डॉलर हो गए थे।
जहां 'स्टार वार्स' मूवी बॉक्स ऑफिस चार्ट पर शीर्ष पर है, वहीं कुछ नई रिलीजेस थिएटर में लग चुकी हैं। मार्क वाहर्ल्ग और विल फैरेल अभिनीत कॉमेडी 'डैडीज होम' 3,271 थिएटर्स में लग चुकी है जिसने 3.88 करोड़ डॉलर की कमाई की।
काजोल ने पति के सामने रख दी ये कैसी डिमांड
इसी बीच, डेविड ओ रूसेल की 'जॉय' तीसरे नंबर पर रही जो 2896 थिएटर में लगी और 1.75 करोड़ डॉलर की कमाई की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।