Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Malaika को अनफॉलो करने की खबरों के बीच, सामने आई Arbaaz और Sshura के हनीमून की पहली तस्वीर

    Updated: Wed, 03 Jan 2024 03:06 PM (IST)

    Sshura Khan And Arbaaz Khan Honeymoon Photo अरबाज खान ने 24 दिसंबर को शूरा खान से शादी की थी। शादी के बाद ये कपल इन दिनों अपना हनीमून और न्यू ईयर सेलिब्रेट करता नजर आ रहा है। 30 दिसंबर को अरबाज और शूरा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। वहीं अब इस कपल की हनीमून से पहली फोटो सामने आई है जिसे शूरा खान ने साझा किया है।

    Hero Image
    अरबाज खान और शूरा का हनीमून ( Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Sshura Khan And Arbaaz Khan Vacation Photo: सलमान खान के छोटे भाई और फिल्म प्रोड्यूसर अरबाज खान  (Arbaaz Khan) ने 24 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान से निकाह किया था।

    शादी के बाद ये कपल इन दिनों अपना हनीमून और न्यू ईयर सेलिब्रेट करता नजर आ रहा है। 30 दिसंबर को अरबाज और शूरा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। वहीं अब इस कपल की हनीमून से पहली फोटो सामने आई है, जिसे शूरा खान ने साझा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: सलमान खान ने ली अरबाज की दूसरी शादी पर चुटकी, मजाक-मजाक में कह दी बड़ी बात

    शूरा और अरबाज की तस्वीर

    शादी के 10 दिन बाद मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान  (Sshura Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर पति अरबाज खान के साथ हनीमून की फोटो शेयर की है। साझा कि गई तस्वीर में दो हाथ नजर आ रहे हैं। शूरा ने पति का हाथ थामा हुआ है और अरबाज अपनी वेडिंग किंग फ्लॉट करते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में लिखा, मैं और मेरा। इसी के साथ उन्होंने पति को टैग भी किया है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by sshura Khan (@sshurakhan)

    प्रपोजल के चार दिन बाद की थी शादी 

     बता दें, अरबाज खान ने 19 दिसंबर को शूरा को शादी के लिए पोजल था और ठीक चार दिन इस कपल ने एक-दूसरे को अपना जीवन साथी चुना।  वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अरबाज ने कैसे अपनी पत्नी शूरा को शादी के लिए प्रपोज किया था। अरबाज ने घुटनों के बल बैठकर हाथ में फूलों का गुलदस्ता और डायमंड रिंग के साथ एक क्लब में शूरा को प्रपोज किया था।

    मलाइका को किया अनफॉलो

    बुधवार सुबह खबर सामने आई थी कि अरबाज खान ने शूरा के साथ निकाह के बाद एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया। दोनों तलाक के बाद भी आपस में दोस्ती का रिश्ता साझा करते रहे हैं। दोनों को बेट अरहान के साथ कई बार एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया है।

    यह भी पढ़ें- शूरा से शादी के बाद Arbaaz Khan ने एक्स वाइफ Malaika Arora को इंस्टग्राम से किया अनफॉलो!