Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sruthi Shanmuga Priya: महज 30 साल की उम्र में हुआ टीवी एक्ट्रेस के पति का निधन, एक साल पहले हुई थी शादी

    Aravind Sekhar Death एक्ट्रेस श्रुति शनमुगा प्रिया (Shruthi Shanmuga Priya) के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के पति अरविंद शेखर (Aravind Sekhar) का निधन हो गया है। पति के निधन के बाद एक्ट्रेस शोक में है। अरविंद शेखर का महज 30 साल की उम्र में दुखद निधन हो गया। इस कपल ने कई सालों तक डेटिंग करने के बाद मई 2022 को शादी की थी।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Thu, 03 Aug 2023 10:47 PM (IST)
    Hero Image
    Sruthi Shanmuga Priya and Arvind Shekhar Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Aravind Sekhar Death: पॉपुलर तमिल एक्ट्रेस श्रुति शनमुगा प्रिया (Shruthi Shanmuga Priya) के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के पति अरविंद शेखर (Aravind Sekhar) का निधन हो गया है। पति के निधन के बाद एक्ट्रेस शोक में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के एक साल बाद श्रुति के पति का निधन

    अरविंद शेखर का महज 30 साल की उम्र में दुखद निधन हो गया। इस कपल ने कई सालों तक डेटिंग करने के बाद मई 2022 को शादी की थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही श्रुति शनमुगा प्रिया के पति का निधन हो गया हैं।

    श्रुति शनमुगा प्रिया ने शेयर किया पोस्ट

    श्रुति शनमुगा प्रिया ने कुछ ही देर पहले पति संग अपनी फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा- यह सिर्फ शरीर है जो अलग हो गया, लेकिन आपकी आत्मा और मन मुझे अभी और हमेशा घेरे रहते हैं और मेरी रक्षा करते हैं। शांति में रहो मेरे प्यार @arvind__shekar। आपके प्रति मेरा प्यार अब और अधिक बढ़ रहा है और हमारे पास पहले से ही एक-दूसरे के साथ बहुत सारी यादें हैं जिन्हें मैं जीवन भर संजो कर रखूंगी। आपकी याद आती है और आपसे और अधिक प्यार करती हूं अरविंद! मेरे बगल में आपकी उपस्थिति महसूस हो रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sruthi Shanmuga Priya (@sruthi_shanmuga_priya)

    कार्डियक अरेस्ट से हुआ अरविंद का निधन

    बता दें, एक्ट्रेस के पति का निधन  2 की शाम को कार्डियक अरेस्ट आने से हुआ।  उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। फैंस कपल का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके शोक व्यक्त कर रहे हैं। अरविंद शेखर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते थे।

    कौन है श्रुति शनमुगा प्रिया

    बता दें, श्रुति शनमुगा प्रिया एक थिएटर कलाकार हैं। उन्होंने थिरुमुरुगन के 'नाथस्वरम' दैनिक सिटकॉम से अपनी शुरुआत की और 'वाणी रानी', 'कल्याण परिसु', पोन्नुनचल और भारती कन्नम्मा सहित कई हिट धारावाहिकों में अभिनय किया।