श्रीदेवी अपडेट: इंतज़ार हुआ लंबा, public prosecutor की मंजूरी के बाद रवाना होगी बॉडी
सारी प्रक्रिया दुबई समय के अनुसार दो बजे तक पूरी हो जायेगी और देर शाम तक उनका पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचेगा l
मुंबई l बीते शनिवार की रात दुनिया को स्तब्ध कर हमेशा हमेशा के लिए दूर हो गई भारतीय सिनेमा की ‘एक्सप्रेशन क्वीन’ श्री अम्मा यंगर अयप्पन यानि श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए उनके करीबियों और चाहने वालों की आंखें तरस गई हैं l और उनका ये इंतज़ार सोमवार की देर रात या मंगलवार तक बना रह सकता है क्योंकि दुबई से अब तक उनके पार्थिव शरीर को भारत ले जाने की इज़ाजत नहीं दी गई है l
इस बीच एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ यू ए ई और डॉ. सामी वाडी (डायरेक्टर ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन, दुबई) की ओर से जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीदेवी की मौत संतुलन खो कर बाथ टब में डूबने से हुई हैl उनके रक्त के नमूनों में अल्कोहल के ट्रेस पाए गए हैं, जिसका अर्थ है कि उस दौरान उन्होंने शराब पी रखी थी और नशे की स्थिति में वो संतुलन खो बैठीं। जानकारी के मुताबिक इस मामले को अब दुबई पब्लिक प्रोसिक्यूशन डिपार्टमेंट को भेज दिया गया है और उनकी जांच के बाद ही बॉडी को ले जाने की मंजूरी मिलेगी।ऐसी स्थिति में श्रीदेवी का पार्थिव शरीर सोमवार को मुंबई पहुँचने की संभावना बहुत ही क्षीण लगती है।
दुबई में अपने पति बोनी कपूर के भांजे मोहित की शादी में भाग लेने के बाद शॉपिंग के लिए रुकी श्रीदेवी को जुमेराह एमेरट्स टावर होटल में रूम अपार्टमेंट 2201 के बाथरूम में बेहोश गिरा पाया गया था और बाद में रशीद अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। संयुक्त अरब अमीरात के नियमों के मुताबिक नियमों की ढेर सारी फेहरिस्त पूरी किये बगैर वहां से किसी भी शव को भेजा नहीं जा सकता l जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम हो जाने के बाद अभी तक बॉडी को भारत ले जाने के लिए जरुरी प्रमाणपत्र नहीं मिले हैं l श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने में दुबई के नियमों की एक बड़ी फेहरिस्त को पूरा करना पड़ेगा। बताया जाता है कि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और वहां के कुछ एन जी ओ कार्यकर्ता सारी औपचारिकता पूरी करने के लिए लगे हुए हैं।
विदेश मंत्रालय की साईट के मुताबिक बॉडी की वापसी के लिए मेडिकल रिपोर्ट और डेथ सर्टिफिकेट ज़रूरी होता है जो स्थानीय अस्पताल से जारी किया गया हो।
पुलिस रिपोर्ट अगर एक्सीडेंटल या अननेचुरल डेथ बता रही है तो मृतक के किसी नजदीकी परिजन से नोटरी अटेस्टेड कंसेंट, रद्द करने के लिए पासपोर्ट और वीजा के पन्नों की कॉपी, डेड बॉडी पर लेपन का क्लीयरेंस ज़रूरी है।
स्थानीय इमीग्रेशन और कस्टम से क्लीयरेंस भी जरूरी होता है।
मरने वाला किसी गंभीर रोग से पीड़ित नहीं था, इसका सर्टिफ़िकेट भी जरूरी होता है।
दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी लगातार स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में हैंl उद्योगपति अनिल अंबानी ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से मुंबई लाने के लिए 13 सीटों वाले निजी विमान (एम्ब्राएर-135बीजे) को पहले ही रवाना कर दिया था l
इस बीच समाचार एजेंसी ने बताया है कि जुहू-विले पार्ले स्थित पवन हंस क्रिमेटोरियम में अंतिम संस्कार के लिए सारी तैयारियां शुरू कर दी गई हैंl
#Mumbai: Fogging being done at Pawan Hans crematorium, in preparation for the last rites of #Sridevi pic.twitter.com/RL5gcFCWBV
— ANI (@ANI) February 26, 2018
श्रीदेवी और कपूर परिवार के घरों पर सितारों के आने का सिलसिला जारी है जबकि यहां भीड़ भी बढ़ती रही रही हैl हमारे संवाददाताओं अनुप्रिया वर्मा और रुपेशकुमार गुप्ता ने बताया है कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस का सुरक्षा घेरा भी मजबूत किया गया है l हालांकि लोग लगातार मीडिया से इस बारे में जानकारी ले रहे हैं कि श्रीदेवी के अंतिम दर्शन कब होंगे l
इस बीच श्रीदेवी के निधन को लेकर सोशल मीडिया से लेकर अन्य जगहों पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं l दुबई के एक बड़े अखबार ने दावा किया है कि बोनी कपूर को होटल के बाथरूम का दरवाजा तोड़ना पड़ा और तब उन्होंने देखा कि श्रीदेवी , बेहोशी की हालत में बाथ टब में पड़ी हुई हैं l बताते हैं कि बोनी कपूर शादी समारोह से भारत आ गए थे लेकिन श्रीदेवी को सरप्राइज़ डिनर देने के लिए वापस दुबई गए l इस तरह की भी ख़बरें उड़ाई जा रही हैं कि कई बार सर्जरी कराये जाने और क्रश डाईट पर रहने के कारण श्री देवी को दिल का दौरा पड़ाl एकता कपूर ने ऐसे लोगों पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया है कि बुरा सोचने वाले एक बार समझ लें कि उनके डॉक्टर ने बताया है कि बिना किसी दिल की खराबी या बिना किसी तरह की सर्जरी के भी आबादी के एक प्रतिशत लोगों को कार्डिएक अरेस्ट (हृदय गति रुकना) आ सकता है! यह नियति है, न कि वैसा जैसा बुरी अफवाहें फैलाने वाले कह रहे हैं l”
Evil ones pls realise one percent ( as fwded as my doc told me) of the population can have an cardiac arrest without any heart condition or any kind of surgery ! It’s destiny not how evil rumour mongers portray!!!
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) February 25, 2018
सदमा, चांदनी, लम्हे, चालबाज़, माँम सहित श्रीदेवी के 300 फिल्मों का सफ़र सिनेमा के चाहने वालों के लिए कभी न भुलाने वाला रहेगाl लेकिन वो दुनिया को ऐसे स्तब्ध कर चली गईं कि किसी को यकीन नहीं हो सकताl आलम ये है कि रविवार को इंटरनेट पर एक करोड़ से अधिक लोगों ने श्रीदेवी को सर्च किया l इसमें श्रीदेवी की मूवी, श्रीदेवी का वीडियो, एक्ट्रेस श्रीदेवी, डॉटर्स ऑफ श्रीदेवी, श्रीदेवी लेटेस्ट न्यूज, अबाउट श्रीदेवी, श्रीदेवी अर्जुन कपूर आदि नाम शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।