Sridevi Death Anniversary: श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर बेटी खुशी हुईं इमोशनल, तस्वीर शेयर कर किया मां को याद
आज 24 फरवरी को दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर ने उन्हें याद करते हुए एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को देखने के बाद उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं। इस फोटो में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी खुशी कपूर के साथ जाह्नवी कपूर भी नजर आ रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sridevi Death Anniversary: हिंदी सिनेमा की मशहूर दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी अब भले ही इस दुनिया में न हो, लेकिन वह अपनी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं। उनकी फिल्मों के गाने लोग आज भी गुनगुनाते हैं।
श्रीदेवी ने आज ही के दिन यानी 24 फरवरी को साल 2018 में इस दुनिया को अलविदा कहा था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई सन्न रह गया था। अब आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है।
यह भी पढ़ें: इच्छाधारी नागिन बनने के लिए Sridevi ने चुकाई भारी कीमत, फिर जो हुआ वो बन गया इतिहास
खुशी ने शेयर की मां की तस्वीर
खुशी कपूर ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर मां के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में श्रीदेवी के साथ छोटी खुशी और उनकी बहन एक्ट्रेस जाह्नवी पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देख कर हर कोई इमोशनल हो रहा है।
फोटो में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी साउथ इंडियन लुक में नजर आ रही हैं और वहीं दोनों बहनें खुशी-जाह्नवी भी बेहद प्यारी दिख रही हैं।
खुशी ने मां को लेकर की थी बात
हाल ही में खुशी कपूर ने करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण 8 में श्रीदेवी की मृत्यु के बारे में बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि इसे स्वीकार करने में मुझे थोड़ा समय लगा था। मैं थोड़ा भ्रमित थी, मुझे नहीं पता था, लेकिन उस समय मेरे पास जाह्नवी थी और मेरे पिता थे'।
बता दें कि जाह्नवी और खुशी दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटियां हैं। जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया और उसके बाद से उन्होंने अभी तक कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। वहीं, खुशी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से की है। इस फिल्म में उनके साथ अगस्त्य नंदा और सुहाना खान भी नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।