Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाह्नवी कपूर के एक्स को डेट कर रहीं हैं छोटी बहन खुशी कपूर! Boyfriend संग I Love You चैट वायरल

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 11:45 AM (IST)

    खुशी कपूर फिल्ममेकर फरहान अख्तर की बहन ज़ोया अख्तर की होम प्रोडक्शन फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करेंगी। ये फिल्म आर्चीज कॉमिक्स का अडेप्टेशन है जिसकी शूटिंग ऊटी में की गई है। इस फिल्म से खुशी के अलावा और भी कई स्टार किड्स बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं।

    Hero Image
    Photo Credit : Khushi Kapoor Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर आए दिन सुर्खियों में बनीं रहती हैं। कपूर सिस्टर्स की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। जाह्नवी जहां इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी हैं। वहीं खुशी जल्द ही डेब्यू करने जा रही हैं। खुशी जोया अख्तर की द आर्चीज से डेब्यू कर रही हैं। भले ही खुशी ने अभी तक डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन वो अच्छी खासी फैन फाॅलोइंग रखती हैं। वहीं डेब्यू से पहले ही खुशी को लेकर एक खबर तेजी से चर्चा में बनीं हुई वो ये कि वो किसी को डेट कर रही हैं ?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी बहन के एक्स को डेट कर रहीं खुशी

    ये बात जानकार आपको हैरानी होगी कि खुशी कपूर अपनी बड़ी बहन जाह्नवी कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड अक्षत राजन को डेट कर रही हैं। इस बात की चर्चा इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी में है। दरअसल, खुशी का अक्षत संग की गई इंस्टा चिटचैट वायरल हो रही है। खुशी ने सोशल मीडिया पर अक्षत संग अपनी तस्वीर शेयर की है। वहीं इस तस्वीर में दोनों काफी क्लोज नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही इस फोटो और दोनों के लवी डवी चिटचैट देखने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर की जमकर चर्चा है। लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं कि आखिर दोनों के बीच क्या चल रहा है।

    अक्षत को सोशल मीडिया पर कहा ILU

    खुशी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैलिफोर्निया हॉलिडे की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि खुशी ने क्राॅप टाॅप और ट्रैक पैंट्स पहना है। वहीं दूसरी में वो अपने खास दोस्त अक्षत संग पोज देती नजर आईं। इन फोटोज को शेयर कर खुशी ने कैप्शन लिखा- Calliiiiiii। इस तस्वीर पर अक्षत ने रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘ly । इसका जवाब देते हुए खुशी लिखती हैं- iluuuuuu।

    comedy show banner
    comedy show banner