Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRI: अलाया एफ ने शुरू की श्रीकांत बोला की बायोपिक फिल्म श्री की शूटिंग, शेयर की सेट से तस्वीर

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sun, 11 Dec 2022 01:07 PM (IST)

    SRI अलाया एफ और राजकुमार राव जल्द ही श्रीकांत बोला की बायोपिक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव नेत्रहीन होने के बावजूद अपने सपनों के लिए लड़ने वाले श्रीकांत बोला का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं।

    Hero Image
    SRI: Alaya F starts shooting for Srikanth Bolla biopic film Sri shared pictures from set.

    नई दिल्ली, जेएनएन। SRI: बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ इन दिनों अपनी रोमांटिक थ्रिलर फ्रेडी की सफलता का जश्न मना रही हैं। अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म श्री का एलान कर दिया है, जो श्रीकांत बोला की बायोपिक होगी।  

    अलाया एफ ने अपनी इस फिल्म का एलान अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर किया है, जिसमें वो अपने हाथों में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट श्री का क्लैपबोर्ड लिए हुए पोज दे रही हैं साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्साहित हैं अलाया एफ

    इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, श्रीकांत बोला की बायोपिक से सेट पर वापसी कर रही हूं। इस शानदार यात्रा की शुरू कर ने के लिए उत्साहित हूं। जानकारी के अनुसार इस बायोपिक फिल्म में एक्ट्रेस अलाया एफ के साथ अभिनेता राजकुमार राव नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला के किरदार में नजर आने वाले हैं।  

    SRI

    कौन हैं श्रीकांत बोला

    आपको  बता दें कि श्रीकांत बोला एक नेत्रहीन उद्योगपति हैं, जिन्होंने अपने दम पर सफलता हासिल की है। श्रीकांत को अपने जन्म से लेकर 10वीं क्लास के बाद साइंस स्ट्रीम चुनने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने तक, अपने जीवन के शुरुआती दिनों में भारी विरोध और संघर्ष का सामना करना पड़ा था। उन्होंने 12वीं में साइंस स्ट्रीम से 98 प्रतिशत अंक हासिल कर सभी को चौंका दिया था और फिर एमआईटी से यूएसए में अध्ययन करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन छात्र बने।

    ऐसी हो सकती है फिल्म की कहानी

    सांड की आंख का निर्देशन करने वाले तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और चॉक एन चीज फिल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी द्वारा किया जा रहा है। इस बायोपिक में राजकुमार राव और अलाया एफ के अलावा शरद केलकर, साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस ज्योतिका भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की कहानी श्रीकांत बोला के जीवन और बौलेंट इंडस्ट्रीज की स्थापना पर आधारित होगी।

    इन फिल्मों में भी आएंगी नजर

    वहीं, बात अगर अलाया एफ के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही  यू टर्न और ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत में भी नजर आएंगी, जिसका हाल ही में माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Dilip Kumar 100th Birth Anniversary: आन की स्क्रीनिंग में सायरा बानो, वहीदा रहमान सहित कई दिग्गज कलाकार आए नजर